Rohit Sharma ने दिया प्लेइंग इलेवन को लेकर संकेत, बताया कितने स्पिन गेंदबाजों को मिलेगा मौका

0
Rohit Sharma
Rohit Sharma

Rohit Sharma, IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज का आगाज 9 फरवरी से नागपुर में होगा. पहले के लिए तकरीबन दोनों टीमें तैयार हैं, लेकिन प्लेइंइ इलेवन पर दोनों टीमों को माथापच्ची करनी पड़ रही है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय स्कॉड में 4 स्पिनरों को शामिल किया गया है, लेकिन किस-किस को मौका मिलेगा, ये देखने वाली बात होगी. हालांकि, इस पर भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने बड़ा बयान दिया है.

हमारे स्कॉड के चारों स्पिनर शानदार- रोहित शर्मा

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि हमारे स्कॉड में 4 स्पिनर हैं, सभी स्पिनर क्वॉलिटी स्पिनर हैं. उन्होंने कहा कि रवि अश्विन और रवीन्द्र जडेजा काफी क्रिकेट साथ-साथ खेले हैं. इसके अलावा अक्षर पटेल और कुलदीप यादव को जितने मौके मिले हैं, उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है. वहीं, भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने युवा ओपनर शुभमन गिल पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. टीम इंडिया के कप्तान ने कहा कि शुभमन गिल फिलहाल शानदार फॉर्म में चल रहे हैं.

शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव पर रोहित शर्मा ने क्या कहा?

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने शुभमन गिल पर कहा कि इस खिलाड़ी ने पिछले मैचों में कई बड़े शतक बनाए हैं. इसके अलावा रोहित शर्मा ने सूर्यकुमार यादव पर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि सूर्यकुमार यादव ने अपनी काबिलियत को दिखाया है. इस खिलाड़ी ने दिखाया है कि वह क्या कर सकते हैं. हालांकि, भारतीय कप्तान ने साफ कर दिया कि किस खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाएगा, यह फिलहाल तय नहीं है.

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments