जम्मू-कश्मीर में बड़ा हादसा हुआ है. अनंतनाग जिले के कोकरनाग के डक्सुम इलाके में एक वाहन के पलट जाने से दो नाबालिगों सहित 8 लोगों की जान चली गई है. अधिकारियों ने बताया कि JK03H9017 रजिस्ट्रेशन नंबर वाली एक गाड़ी डक्सुम के पास अपना नियंत्रण खो बैठी और सड़क से नीचे लुढ़क गई और खाई में चली गई. वाहन में 5 बच्चों, दो महिलाओं और एक पुरुष का परिवार सवार था जो किश्तवाड़ से आ रहा था.
घटना की जानकारी मिलने के बाद आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंची पुलिस की टीम ने शव को बाहर निकाला. पुलिस ने घटना को लेकर केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने डक्सुम, अनंतनाग में हुए दुखद सड़क हादसे पर दुख जताया है.
राज्यपाल ने जताया दुख
उपराज्यपाल ने कहा कि आज डक्सुम, अनंतनाग में हुए दुर्भाग्यपूर्ण सड़क हादसे में कई लोगों की जान जाने की खबर सुनकर मुझे गहरा दुख हुआ है. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं दुखी परिवार के सदस्यों के साथ हैं. मैंने जिला प्रशासन को प्रभावित परिवार को सभी आवश्यक सहायता प्रदान करने के निर्देश जारी किए हैं.
6 दिन में दूसरा बड़ा हादसा
यह घटना ऐसे समय में देखने को मिली है जब 6 दिन पहले केंद्र शासित प्रदेश के राजौरी और रियासी जिलों में दो अलग-अलग सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई थी. 21 जुलाई को थंडिकास्सी से लाम जा रही आठ लोगों को ले जा रही एक टैक्सी राजौरी के चलान गांव के पास एक पहाड़ी सड़क से गिर गई थी. इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई थी.
200 फीट गहरी खाई में गिर गई थी बस
इससे पहले 13 जुलाई को भी जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में एक बस के सड़क से फिसलकर 200 फीट गहरी खाई में गिरने से दो लोगों की मौत हो गई थी और 25 घायल हो गए थे. इस तरह से पिछले करीब एक पखवाड़े में घाटी में कई सड़क हादसे देखने को मिल चुके हैं.