नई दिल्ली, 24 मार्च (The News Air) टीम इंडिया के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने के 15 महीने बाद मैदान में वापस लौटे। लेकिन पंत मल्लानपुर में पंजाब के खिलाफ ऋषभ पंत चौथे पायदान पर बल्लेबाजी करने उतरे लेकिन बड़ी पारी नहीं खेल सके।
पंत ने अपनी पारी की शुरुआत अच्छी की और 12 गेंद में 18 रन बनाकर खेल रहे थे ऐसे में हर्षल पटेल ने अपनी स्लोअर डिलिवरी के जाल में फंसाया और शार्ट थर्ड मैन की दिशा में कैच करा दिया। पंत आउट होने के तरीके से निराश नजर आए। पंत जिस अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे थे उससे यह कतई नहीं लग रहा था कि वो 15 महीने क्रिकेट से दूर रहे हैं। उनके खेल में खासकर दो चौकों में बल्लेबाजी की पुरानी छाप नजर आई।
पंत पर दिल्ली की टीम ने जताया भरोसा : ऋषभ पंत पिछले सीजन आईपीएल में चोट की वजह से नहीं खेल सके थे। चोट इतनी गंभीर थी कि उनकी क्रिकेट के मैदान में वापसी नामुमकिन नजर आ रही थी। पंत का आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए उनकी जर्सी को डग आउट में जगह दी। टीम मैनेजमेंट ने उन्हें टीम में बरकरार रखा और वापसी होते ही कप्तानी उनके हाथ में सौंप दी।
दर्शकों ने दिया स्टैंडिग ओवेशन : पंत डेविड वॉर्नर के आउट होने के बाद जैसे ही मैदान में बल्लेबाजी के लिए उतरे मल्लनपुर स्टेडियम शोर से गूंज उठा। 453 दिन बाद वापसी कर रहे पंत के सजदे में स्टेडियम में मौजूद दर्शक स्टैंडिग ओवेशन के रूप में उन्हें नई शुरुआत के लिए शुभकामनाएं दे रहे थे।