TOMATO PRICE: पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण जहां देश के कई राज्य बाढ़ का कहर झेल रहे हैं। जिसके चलते कई राज्यों में टमाटर के दाम भी आसमान छूते नजर आ रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ इसी बीच हिमाचल प्रदेश में BऔरCग्रेड के टमाटर के दाम गिर गए हैं। सोलन की सब्जी मंडी में B और C ग्रेड टमाटर 20 से 50 रुपये प्रति किलो तक बिका, जबकि Aग्रेड का टमाटर 80 रुपये प्रति किलो तक बिक रहा है।
टमाटर के दाम गिरने के चलते रविवार को मंडी में 1,200 से भी ज्यादा क्रेट पहुंची हैं। लगातार और भारी बारिश के चलते टमाटर काला पड़ना शुरू हो गया है, जिस वजह से अब टमाटर भी दाम और ग्रेड के हिसाब से मिल रहे हैं। सोलन सब्जी मंडी के सचिव डॉ. रविंद्र शर्मा ने बताया कि सब्जी मंडी सोलन में अभी तक टमाटर के 64,000 क्रेट बाहरी राज्यों के लिए सप्लाई किए जा चुके हैं, जिससे करीब 9.60 करोड़ का कारोबार किया जा चुका है।
इस वजह से हुई कीमतों में बढ़ोत्तरी
वहीं आजादपुर टमाटर एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक कौशिक ने बताया, “बारिश के कारण प्रमुख उत्पादक केंद्रों से आपूर्ति बाधित होने की वजह से टमाटर की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है।” अशोक कौशिक ने ये भी बताया कि , “25 किलोग्राम के एक क्रेट की कीमत 2400 से 3000 रुपये के बीच है। उत्पादक केंद्रों पर प्रति किलोग्राम टमाटर की कीमत 100-120 रुपये प्रति किलोग्राम है। व्यापारी इतनी ऊंची दरों पर इस कमोडिटी को दिल्ली लाने का जोखिम नहीं उठा सकते।” उन्होंने कहा कि अगले 15 दिन में दक्षिणी राज्यों में बारिश की स्थिति में सुधार होने पर दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में टमाटर की आपूर्ति सुधरने की उम्मीद है।तब तक टमाटर के दाम ऊंचे बने रहेंगे।