The News Air: देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी Reliance Jio ने दिसंबर में वायरलाइन सेगमेंट में 2,92,411 नए सब्सक्राइबर्स जोड़ने के साथ पहला स्थान हासिल किया है। फिक्स्ड लाइन कनेक्शंस में बढ़ोतरी की वजह से दिसंबर में टेलीकॉम सब्सक्राइबर बेस मामूली बढ़कर 117 करोड़ से अधिक हो गया।
टेलीकॉम रेगुलेटर TRAI ने अपनी मासिक सब्सक्राइबर रिपोर्ट में बताया है, “देश में टेलीकॉम सब्सक्राइबर्स की संख्या नवंबर में 117.01 करोड़ से बढ़कर दिसंबर में 117.03 करोड़ हो गई।” दिसंबर में वायरलाइन सब्सक्राइबर्स बढ़कर 2.74 करोड़ पर पहुंच गए। इस सेगमेंट की ग्रोथ में रिलायंस जियो का बड़ा योगदान है। कंपनी ने दिसंबर में 2,92,411 नए कस्टमर्स जोड़े हैं। Bharti Airtel के लैंडलाइन सब्सक्राइबर्स की संख्या में 1,46,643 की बढ़ोतरी हुई है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने 13,189 सब्सक्राइबर्स जोड़े हैं। फिक्स्ड लाइन कस्टमर्स की संख्या में सबसे अधिक कमी MTNL के लिए हुई है। कंपनी ने दिसंबर में 1,10,168 कस्टमर्स गंवाए हैं, जबकि Vodafone Idea को 15,920 कस्टमर्स का नुकसान हुआ है। इसके अलावा रिलायंस कम्युनिकेशंस के 6,292 और Tata Teleservices के 5,849 फिक्स्ड लाइन कस्टमर्स घटे हैं।
दिसंबर में मोबाइल सब्सक्राइबर बेस मामूली गिरकर 114.9 करोड़ कस्टमर्स का था। इस सेगमेंट में Vodafone Idea को सबसे अधिक 24.7 लाख कस्टमर्स का नुकसान हुआ है। टेलीकॉम सेक्टर की दो बड़ी कंपनियों Bharti Airtel और रिलायंस जियो ने अगले वर्ष मार्च तक 15 करोड़ तक मोबाइल फोन यूजर्स के 5G में कन्वर्ट होने का टारगेट रखा है। ये दोनों कंपनियां अपनी 5G कवरेज को बढ़ा रही हैं।
इस हाई-स्पीड सर्विस के लिए टैरिफ में भी बढ़ोतरी की जा सकती है। टेलीकॉम इंडस्ट्री से जुड़े एग्जिक्यूटिव्स और एनालिस्ट्स का कहना है कि अगला फाइनेंशियल ईयर टेलीकॉम कंपनियों के लिए एक बड़ा बदलाव लाएगा। ये कंपनियां अपनी 5G सर्विस का दायरा बढ़ाने के साथ ही अपने नेटवर्क को बेहतर बनाने पर भी फोकस करेंगी। अगले फाइनेंशियल ईयर में ये कंपनियां 1.5 लाख करोड़ रुपये का इनवेस्टमेंट कर सकती हैं। रिलायंस जियो की 5G देश के 236 शहरों तक पहुंच गई हैं। पिछले महीने भारती एयरटेल ने सात रीजन में 155 रुपये का नया एंट्री लेवल प्लान पेश किया था। इससे कंपनी का बेसिक टैरिफ लगभग 57 प्रतिशत बढ़ गया है। यह प्लान कर्नाटक, बिहार और राजस्थान सहित सात रीजन के लिए है।