Reliance Jio के 2,999 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में बेनिफिट्स
रिलायंस जियो की ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई डिटेल्स के अनुसार, 2,999 रुपये के प्रीपेड टैरिफ पर 365 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। साथ ही रोजाना 2.5GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और रोजाना 100 SMS किए जा सकते हैं। यह इंडिपेंडेंस ऑफर प्रीपेड प्लान है और यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा के साथ JioCinema, JioTV और JioCloud का मुफ्त एक्सेस भी मिलेगा।
योग्य (eligible) सब्सक्राइबर्स को स्विगी पर 100 रुपये का ऑफ और यात्रा के जरिए बुक कराई गईं फ्लाइट्स पर 1500 रुपये तक ऑफ भी दिया जाएगा। कुछ अन्य ऑफर भी इस रिचार्ज प्लान के साथ बंडल्ड हैं जैसे- आजियो (Ajio) पर 999 रुपये से ज्यादा की खरीदारी पर 200 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा और नेटमेड्स (Netmeds) पर 999 रुपये से ऊपर के ऑर्डर पर 20 फीसदी ऑफ दिया जाएगा।
Reliance Jio के 2,545 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में बेनिफिट्स
जैसाकि हमने बताया इस प्लान की वैलिडिटी 336 दिनों की है। यूजर्स को रोजाना 1.5GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100SMS के बेनिफिट्स दिए जाएंगे। JioCinema, JioTV और JioCloud का फ्री एक्सेस भी मिलेगा। योग्य सब्सक्राइबर्स अनलिमिटेड 5G डेटा का लाभ ले पाएंगे।
इन प्लान्स के अलावा रिलायंस जियो के पास 349 रुपये का भी प्रीपेड रिचार्ज प्लान मौजूद है। इस पर वही बेनिफिट्स मिलते हैं, जो 2,999 रुपये वाले प्रीपेड रिचार्ज प्लान पर दिए जा रहे हैं। सिर्फ वैलिडिटी 365 दिनों से 30 दिनों पर सिमट जाती है।