The News Air: आप भी शादी करने जा रहे है और आपने अपने पार्टनर को देख लिया है और उनसे बात करली है तो अच्छी बात है और नहीं की है तो आपकों शादी के बंधन में बंधने से पहले कई ऐसी बाते है जिनके बारे में पता कर लेना चाहिए। नही ंतो फिर आगे जाकर आपके रिश्तों में परेशानी आने लगती है।

करियर के बारे में
शादी का फैसला वैसे तो घर वाले लेते है लेकिन एक बार लड़का और लड़की भी मिलते है। ऐसे में दोनों को बात करने का मौका दिया जाता है। तब ही आप अपने पार्टनर से उनके प्रोफेशन के बारे में पूछ सकते हैं। साथ ही पार्टनर से अपने करियर के बारे में भी बात कर सकते है।

रीति-रिवाज
साथ ही आप शादी से पहले घर के रीति-रिवाज के बारे में भी पता करें। ऐसा इसलिए की हर घर के रीति रिवाज काफी अलग होते हैं। ऐसे में शादी के बाद आपकों घर से जुड़ी परंपराएं निभाने में परेशानी आ सकती है। इसलिए शादी से पहले उनके घर के रीति-रिवाज जान लें।