रील्स बनाने वाले दूल्हे की कई वीडियो आपने सोशल मीडिया पर देखी होगी। कोई सा भी प्लेटफॉर्म खोलो हर जगह दूल्हे की तरह तैयार हुए शख्स की रील छाई हुई है। हल्दी रसम, पत्नी की मांग में सिंदुर भरते समय विवाह फिल्म के गाने ‘दो अनजाने अजनबी’ पर लिप्सिंग करते हुए, जयमाला होते हुए हर मोमेंट्स को कैमरे में कैद कर रील बनाया है।