BSF में कॉन्सटेबल पद पर निकली भर्ती, केवल ये कैंडिडे्टस कर सकते हैं अप्लाई

0
BSF Constable Recruitment 2023
BSF में कॉन्सटेबल पद पर निकली भर्ती, केवल ये कैंडिडे्टस

BSF Constable Recruitment 2023: बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स में नौकरी पाने का बढ़िया मौका सामने आया है. यहां कॉन्सटेबल और एचसी (वेटरनेरी) के पद पर भर्तियां निकली हैं. वे कैंडिडेट्स जो इन पद पर आवेदन करने की योग्यता और इच्छा रखते हों, वे अंतिम तारीख के पहले बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर दें. इन पद के लिए केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. इसके लिए कैंडिडेट्स को बीएसएफ की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – rectt.bsf.gov.in. यहां से आप इन पद के बारे में डिटेल में जानकारी भी पा सकते हैं आवेदन भी कर सकते हैं. ऑनलाइन के अलावा किसी और माध्यम से किए गए आवेदन स्वीकार नहीं होंगे.

वैकेंसी विवरण

बीएसएफ में निकले इन पद का डिटेल इस प्रकार है. डायरेक्ट्रेट जनरल बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स, बीएसएफ ने कॉन्सटेबल और एचसी (वेटरनरी) के पद पर भर्ती निकाली है. इनमें से 18 पद एचसी (वेटरनरी) के हैं और 8 पद कॉन्सटेबल के हैं. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 26 पद भरे जाएंगे.

क्या है पात्रता

एचसी वेटरनरी पद के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ढ से 12वीं की हो. इसके साथ ही उसने एक साल का वेटरनरी स्टॉक असिस्टेंट सर्टिफिकेट कोर्स भी किया हो. साथ ही उसे एक साल काम करने का अनुभव भी होना चाहिए.

कॉन्सटेबल पद के लिए कैंडिडेट का दसवीं पास होना जरूरी है. इसके साथ ही उम्मीदवारों के पास सरकारी पशु चिकित्सा अस्पताल या डिस्पेंसरी या पशु चिकित्सा कॉलेज या सरकारी फार्म से जानवरों को संभालने का दो साल का अनुभव होना चाहिए. इन पद के लिए आयु सीमा 18 से 25 साल तय की गई है. अन्य डिटेल ऊपर दिए गए वेबसाइट एड्रेस से पा सकते हैं.

इस डायरेक्ट लिंक से करें अप्लाई.

यहां भी निकली वैकेंसी

स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया में कोच के विभिन्न पद पर भर्ती निकली है. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से भारतीय खेल प्राधिकरण में कोच के कुल 152 पद भरे जाएंगे. इसके तहत कोच, सीनियर कोच, चीफ कोच और हाई परफॉर्मेंस कोच की वैकेंसी भरी जाएंगी. इन पद के बारे में डिटेल में जानकारी पाने के लिए आप स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं, जिसका पता ये है – sportsauthorityofindia.gov.in. 

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments