HPCL में अपरेंटिस ट्रेनी के पद पर चल रही है भर्ती, अंतिम तारीख है पास फटाफट कर दें अप्लाई

0
HPCL
HPCL

HPCL Recruitment 2023: हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड ने कुछ समय पहले ग्रेजुएट और टेक्नीशियन डिप्लोमा अपरेंटिस के पद पर भर्ती निकाली थी. इनके लिए आवेदन की प्रक्रिया काफी समय से चल रही है और अब जल्द ही अप्लाई करने क लास्ट डेट भी आने वाली है. वे कैंडिडेट्स जो एचपीसीएल के इन पद पर आवेदन करने की इच्छा और योग्यता रखते हों, वे बताए गए प्रारूप में फॉर्म भर दें. अप्लाई करने की लास्ट डेट पास है इसलिए देर न करें और फटाफट आवेदन कर दें. एचपीसीएल के इन पद पर अप्लाई करने की अंतिम तारीख 12 फरवरी 2023 है. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 116 पद भरे जाएंगे.

कौन कर सकता है अप्लाई

आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडट ने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग या आईटी की डिग्री हासिल की हो. जहां तक आयु सीमा की बात है तो इन पद के लिए 18 से 25 साल तक के कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी. पात्रता संबंधी अन्य डिटेल पाने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं.

कैसे करें अप्लाई

इन पद के लिए केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. इसके लिए कैंडिडेट्स को हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है – hindustanpetroleum.com. ये भी जान लें कि सेलेक्ट होने पर कैंडिडेट्स को महीने के 15,000 रुपये से लेकर 25,000 रुपये तक स्टाइपेंड दिया जाएगा.

कैसे होगा सेलेक्शन

इन पद की खास बात ये ही कि इनके लिए कैंडिडेट्स का सेलेक्शन लिखित परीक्षा के माध्यम से न होकर केवल साक्षात्कार के आधार पर होगा. सभी पात्रताओं को पूरा करने वाले कैंडिडे्टस को ही इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. ये भी जान लें कि इंटरव्यू के लिए किसे बुलाया जाएगा और किसे नहीं, ये अधिकार संस्थान के पास सुरक्षित हैं. साथ ही कितने उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए सेलेक्ट किया जाएगा ये भी संस्थान तय करेगा.

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments