Sarkari Naukri Alert: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, बोध गया में फैकल्टी के पद पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर आदि के पद भरे जाएंगे. वे कैंडिडेट्स जो इन पद के लिए जरूरी योग्यता रखते हों, वे बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर सकते हैं. आईआईएम, बोध गया के फैकल्टी पद पर अप्लाई करने की लास्ट डेट 21 मार्च 2023 है. अंतिम तारीख के पहले बताए गए प्रारूप में फॉर्म भर दें.
वैकेंसी विवरण
आईआईएम में निकली वैकेंसी का विवरण इस प्रकार है.
कुल पद – 45
एससी – 11 पद
एसटी – 6 पद
एनसी-ओबीसी – 17 पद
ईडब्ल्यूएस – 8 पद
पीडब्ल्यूडी – 3 पद
कौन कर सकता है अप्लाई
इन पद पर अप्लाई करने के लिए शैक्षिक योग्यता और अनुभव आदि पद के अनुसार अलग हैं. जैसे तीनों ही पद यानी प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए कैंडिडेट का कम से कम 60 प्रतिशत अंकों के साथ पीएचडी होना जरूरी है. इसके साथ ही उनका पीजी भी अच्छे नंबरों से पास होना अनिवार्य है. इसके अलावा जरूरी है कि उनका एकेडमिक रिकॉर्ड बढ़िया रहा हो. इसके अलावा भी अनुभव आदि को लेकर कई तरह की अर्हताए हैं जो कैंडिडेट नोटिस में देख सकता है.
कैसे होगा सेलेक्शन
इन पद पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन इंटरव्यू के माध्यम से होगा. सभी वैकेंसी के लिए कैंडिडेट्स को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा. हालांकि इस बबात नोटिस में साफ दिया है कि सभी अर्हताएं पूरी करने का ये मतलब कतई नहीं है कि कैंडिडेट इंटरव्यू के लिए बुलाने के लिए पात्र है. ये निर्णय पूर्ण रूप से संस्थान का होगा जो कई चीजों पर निर्भर करेगा.
सैलरी कितनी होगी
सेलेक्ट होने पर सैलरी भी पद के हिसाब से अलग है. प्रोफेसर पद पर महीने के 1,59,000 रुपये से लेकर 2,20,200 रुपये तक सैलरी है. एसोसिएट प्रोफेसर पद पर 1,39,600 रुपये से लेकर 2,11,300 रुपये तक सैलरी मिलेगी. इसी प्रखार बाकी पद के लिए भी सैलरी बढ़िया है. हर विषय में डिटेल में जानकारी पाने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर सकते हैं.