Mahatma Gandhi Seva Prerak Recruitment 2023: राजस्थान के कैंडिडेट्स के लिए नौकरी पाने का बढ़िया मौका सामने आया है. यहां महात्मा गांधी सेवा प्रेरक भर्ती निकली है जिसके अंतर्गत 50 हजार पद भरे जाएंगे. वे कैंडिडेट्स जो इन वैकेंसी के लिए आवेदन करने की योग्यता और इच्छा रखते हों, वे बताए गए प्रारूप में फॉर्म भर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन लिंक खुल गया है और आवेदन चालू हैं. आवेदन केवल ऑनलाइन होंगे जिसके लिए आपको इस वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भरना होगा – peaceandnonviolence.rajasthan.gov.in. इसके अलावा किसी और माध्यम से किया गया आवेदन स्वीकार नहीं होगा.
नोट कर लें जरूरी तारीखें
इन वैकेंसी के लिए आवेदन 16 अगस्त से शुरू हुए हैं और अप्लाई करने की लास्ट डेट 29 अगस्त 2023 है. इस बीच में ही फॉर्म भर दें. इन भर्तियों की एक और खास बात ये है कि इनके लिए 50 साल तक के कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं. 21 साल मिनिमम एज लिमिट है. ये नौकरियां मनोदय पर हैं और फिलहाल एक साल के टाइम पीरियड के लिए हैं.
कौन कर सकता है अप्लाई
इन पद पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास की हो. इसके तहत सेलेक्ट होने पर कैंडिडेट्स को 4500 रुपये हर महीने दिए जाएंगे. एसएएसओ आईडी के माध्यम से आवेदन करना है.
इन आसान स्टेप्स से करें अप्लाई
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- उसके बाद अप्लाई लिंक पर क्लिक करें या एसएसओ आईडी के माध्यम से आवेदन फॉर्म भरें.
- एप्लीकेशन को सावधानी से भरें और सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर दें.
- इन पद के लिए किसी प्रकार का शुल्क नहीं देन है.
- अब फॉर्म को जमा कर दें और चाहें तो इसका एक प्रिंट निकाल लें. ये आगे आपके काम आ सकता है.
- लेटेस्ट अपडेट के लिए समय-समय पर वेबसाइट चेक करते रहें.