The News Air: पास्ते का स्वाद हर किसी को पसंद आता है। पैन पास्ता बच्चों को ज्यादा ही पसंद होता है। आप इसे वीकेंड पर घर पर ही बनाकर अपने बच्चों को खुश कर सकते हैं। इसे बनाने में आपको किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होगा।
जरूरी सामग्री:
– छह कप उबला हुआ पास्ता
– डेढ कप टोमैटो पास्ता सॉस
– छह चम्मच मक्खन
– दस बड़ा चम्मच कद्दूकस मोजेरेला चीज
– नौ चम्मच मैदा
– एक कप पानी
– तीन कटोरी प्याज
– छह चम्मच लहसुन का पेस्ट
– छह बड़ा चम्मच चीज स्प्रेड
– डेढ़ कप दूध
– नमक स्वादानुसार
– चुटकीभर काली मिर्च
इस प्रकार बना लें आप:
– सबसे पहले एक पैन में मक्खन को गरम कर इसमें प्याज, लहसुन का पेस्ट और नमक को भूनें।
– अब इसमें मैदा और पानी मिला दें।
– अब मैदा के अच्छे से घुलने पर इसमें दूध मिला दें।
– इसके बाद इसमें पास्ता और चीज स्प्रेड मिला दें।
-अब आप इसका टोमैटो पास्ता सॉस, काली मिर्च और चीज से गार्निश कर स्वाद लेे लें।