Realme 11x 5G में होगी फ्लैट स्क्रीन, लीक इमेज से डिजाइन का खुलासा

0
Realme 11x 5G में होगी फ्लैट स्क्रीन, लीक इमेज से डिजाइन का खुलासा
चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Realme का 11x 5G जल्द भारत में लॉन्च हो सकता है। इस स्मार्टफोन की लीक हुई इमेज से इसके डिजाइन का संकेत मिल रहा है। यह स्मार्टफोन इस वर्ष लॉन्च हुई Realme 11 सीरीज का हिस्सा है। इसमें बेस मॉडल Realme 11 5G भी शामिल है, जिसे जल्द देश में पेश किया जा सकता है।हाल ही में कंपनी ने Realme 11 Pro 5G और Realme 11 Pro+ 5G को देश में लॉन्च किया गया था। एक मीडिया रिपोर्ट में Realme 11x 5G की लीक इमेज पोस्ट की गई है। इस इमेज में स्मार्टफोन का फ्रंट पैनल दिख रहा है, जिसमें सेंटर में अलाइंड पोल-पंच स्लॉट डिस्प्ले के टॉप पर है। इसमें फ्लैट स्क्रीन है। इसकी फ्लैट साइड और कर्व्ड कॉर्नर्स हैं, जिससे यह iPhone जैसा दिख रहा है। हाल ही में एक अन्य रिपोर्ट में बताया गया था कि इसमें 6 GB और 8 GB के RAM वेरिएंट्स और 128 GB की इ्ंटरनल स्टोरेज होगी। इसे मिडनाइट ब्लैक और पर्पल डॉन कलर्स में उपलब्ध कराया जाएगा।

Realme 11x 5G के स्पेसिफिकेशंस Realme 11 5G के समान हो सकते हैं। हालांकि, Realme 11 5G में 67 W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग की जगह Realme 11x 5G में 33 W वायर्ड SuperVOOC फास्ट चार्जिंग होगी और इस वजह से इसका प्राइस कम हो सकता है।

हाल ही में कंपनी ने एक ट्वीट कर एक नए स्मार्टफोन के जल्द देश में लॉन्च होने की पुष्टि की थी। यह Realme 11 5G हो सकता है। इसमें ऑक्टाकोर 6 nm MediaTek Dimensity 6100+ SoC के साथ 8 GB का RAM होगा जिसे 16 GB तक बढ़ाया जा सकता है। इसका 6.72 इंच का फुल HD+ (1,080×2,400 पिक्सल) Samsung AMOLED डिस्प्ले है। इसके रियर में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का सेंसर है। हाल ही में कंपनी ने C51 स्मार्टफोन को सिंगल RAM और स्टोरेज वेरिएंट के साथ लॉन्च किया था। इसमें 6.7 इंच का डिस्प्ले 90 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ है। इसकी 5,000 mAh की बैटरी 33 W SuperVOOC चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इस स्मार्टफोन को ताइवान में लॉन्च किया गया है। यह जल्द ही भारत में भी लाया जा सकता है। पिछले कुछ वर्षों में Realme की देश में बिक्री तेजी से बढ़ी है। 

यह भी पढे़ं 👉  भारतीय रेलवे का बड़ा कदम: 76% बजट खर्च कर, यात्रियों को मिलेगा वर्ल्ड-क्लास सफर का अनुभव!
-->

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments