RBI New Bank Notes – भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India – RBI) ने शुक्रवार को बड़ा ऐलान करते हुए जानकारी दी कि वह महात्मा गांधी (नई) सीरीज (Mahatma Gandhi New Series) के अंतर्गत जल्द ही ₹10 और ₹500 के नए नोट जारी करेगा। इन नए नोटों पर आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा (Sanjay Malhotra) के हस्ताक्षर होंगे। यह एक नियमित प्रक्रिया है जो हर नए गवर्नर के कार्यभार संभालने के बाद अपनाई जाती है।
आरबीआई ने अपने आधिकारिक बयान में स्पष्ट किया है कि ये नए नोट पूरी तरह से पहले से प्रचलित 10 और 500 रुपये के नोटों के समान डिजाइन में होंगे। यानी आम नागरिकों के लिए पहचान में कोई परेशानी नहीं होगी।
पुराने नोट भी रहेंगे वैध
हालांकि नए नोट जारी किए जा रहे हैं, लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि पुराने नोट बंद हो जाएंगे। आरबीआई (RBI) ने साफ किया कि पहले से चल रहे ₹10 और ₹500 के नोट भी वैध मुद्रा (Legal Tender) बने रहेंगे और बाजार में इस्तेमाल किए जा सकेंगे। इससे पहले भी मार्च में गवर्नर संजय मल्होत्रा के हस्ताक्षर वाले ₹100 और ₹200 के नोट जारी किए गए थे।
गौरतलब है कि संजय मल्होत्रा ने दिसंबर 2024 में शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) की जगह आरबीआई गवर्नर का पद संभाला था। यह निर्णय नकदी की उपलब्धता बनाए रखने और बैंकिंग व्यवस्था में स्थिरता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से लिया गया है।
विदेशी व्यापार को लेकर आरबीआई का नया निर्देश
इसी के साथ आरबीआई ने व्यापार क्षेत्र के लिए भी एक अहम कदम उठाया है। केंद्रीय बैंक ने विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (Foreign Exchange Management Act – FEMA) के अंतर्गत निर्यात और आयात को लेकर नए ड्राफ्ट रेगुलेशन और निर्देश जारी किए हैं। इसका उद्देश्य है व्यापार करने में आसानी (Ease of Doing Business) को बढ़ावा देना और सभी नियमों को एक ही दस्तावेज में समाहित करना।
इस नए मसौदे के अनुसार, विदेशी व्यापार से जुड़े लेन-देन की प्रक्रिया को अब और पारदर्शी और सरल बनाया जाएगा। अधिकृत डीलर (Authorised Dealers) को निर्यात और आयात लेन-देन की स्पष्ट परिभाषा दी जाएगी ताकि किसी भी तरह की अस्पष्टता ना रहे और व्यापारी सहजता से कार्य कर सकें।
RBI का यह कदम जहां एक ओर जनता को नोटों के अपडेट को लेकर जागरूक करेगा, वहीं दूसरी ओर देश के व्यापारिक ढांचे को भी मज़बूती देने की दिशा में एक सशक्त प्रयास है।