RBI ने ब्याज दरों में बढ़त पर लगाया विराम, ये 10 रेट सेंसिटिव स्टॉक शॉर्ट टर्म में दे सकते हैं 15% रिटर्न

0
RBI
RBI

The News Air:आरबीआई एमपीसी ने 6 अप्रैल 2023 को रेपो रेट को 6.5 फीसदी पर ही बनाए रखने का फैसला लिया है। एमपीसी की राय है कि महंगाई पर नकेल कसने के साथ ही ग्रोथ पर भी फोकस होना चाहिए। मई 2022 से अब तक भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा रेपो दर में कुल 250 आधार अंकों (2.50 फीसदी) की बढ़ोतरी की गई है। इसका लक्ष्य महंगाई को 4 फीसदी (+/- 2 फीसदी) के स्तर तक लाना है। कुछ एक्सपर्ट्स ने 6 अप्रैल को 0.25 फीसदी की आखिरी दर वृद्धि की उम्मीद की थी। जबकि कुछ एक्पर्ट्स ने ग्रोथ पर पहले दरों में की गई बढ़ोतरी के प्रभाव का आकलन करने के लिए आरबीआई द्वारा विराम लेने का अनुमान लगाय था।

ग्रीन पोर्टफोलियो पीएमएस के संस्थापक दिवाम शर्मा ने कहा कि आरबीआई का कल का कदम यह हमारी अपेक्षाओं के अनुरूप रहा। संभवत: यही सबसे बेहतर विकल्प भी था। ये बाजार के नजरिए से एक पॉजिटिव फैसला है। आरबीआई ने तर्कसंगत फैसला लिया है। वह पिछले करीब एक साल में दरों में की गई बढ़त के इकोनॉमी पर पड़ने वाले असर को जांचना चहता है। उन्होंने आगे कहा कि खाने-पीने की चीजों की महंगाई आरबीआई के लिए गंभीर चिंता का विषय है। आरबीआई महंगाई को कम करते 2-6 फीसदी की टॉलरेंस लिमिट में लाना चाहता है।

राइट होराइजन्स पीएमएस के संस्थापक अनिल रेगो ने कहा कि दरों में कोई बदलाव न करना इस बात का संकेत देता है कि आरबीआई अपने अनुमानों के प्रति आश्वस्त है और उम्मीद करता है कि महंगाई धीरे-धीरे कम होगी।

आरबीआई पॉलिसी के बाद कल के कारोबार में बाजार में लगातार 5वें दिन बढ़त देखने को मिली। भारी उतार-चढ़ाव के बीच सेंसेक्स 144 अंक चढ़कर 59833 पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 42 अंक चढ़कर 17599 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक 42 अंक चढ़कर 41041 पर बंद हुआ। मिडकैप 194 अंक चढ़कर 30354 पर बंद हुआ।

यहां ऐसे रेट-सेंसिटिव शेयरों की सूची दी गई है, जिनके बारे में जानकारों का कहना है कि ये शॉर्ट टर्म में 15 फीसदी तक रिटर्न दे सकते हैं। ये रिटर्न 5 अप्रैल की क्लोजिंग प्राइस पर आधारित हैं।

आशिका स्टॉक ब्रोकिंग के विराज व्यास की पसंद

AAVAS Financiers: Buy | LTP: Rs 1,672 | विराज व्यास की आवास फाइनेंसर्स में 1580 रुपए के स्टॉप-लॉस के साथ, 1900 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह है। विराज की राय है कि शॉर्ट टर्म में इस स्टॉक में 14 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है।

ICICI Bank: Buy | LTP: Rs 885 | आईसीआईसीआई बैंक में 840 रुपए के स्टॉप-लॉस के साथ, 980 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह है। विराज की राय है कि शॉर्ट टर्म में इस स्टॉक में 11 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है।

AU Small Finance Bank: Sell | LTP: Rs 558 | एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक में 585 रुपए के स्टॉप-लॉस के साथ, 540 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह है। विराज की राय है कि शॉर्ट टर्म में इस स्टॉक में 3 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है।

रिलायंस सिक्योरिटीज के जतिन गोहिल की पसंद

ICICI Lombard General Insurance: Buy | LTP: Rs 1,093 | आईसीआईसीआई लोम्बॉर्ड में 1,049 रुपए के स्टॉप-लॉस के साथ, 1178 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह है। जतिन गोहिल की राय है कि शॉर्ट टर्म में इस स्टॉक में 8 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है।

Muthoot Finance: Buy | LTP: Rs 990 | मुत्थूट फाइनेंस में 940 रुपए के स्टॉप-लॉस के साथ, 1100 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह है। जतिन गोहिल की राय है कि शॉर्ट टर्म में इस स्टॉक में 11 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है।

PFC: Buy | LTP: Rs 157 | पीएफसी में 149 रुपए के स्टॉप-लॉस के साथ, 172 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह है। जतिन गोहिल की राय है कि शॉर्ट टर्म में इस स्टॉक में 10 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है।

Stoxbox के रोहन शाह की पसंद

ICICI Bank: Buy | LTP: Rs 885 | आईसीआईसीआई बैंक में 854 रुपए के स्टॉप-लॉस के साथ, 955 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह है। रोहन शाह की राय है कि शॉर्ट टर्म में इस स्टॉक में 8 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है।

Aditya Birla Capital: Buy | LTP: Rs 155 | आदित्य बिड़ला कैपिटल में 146 रुपए के स्टॉप-लॉस के साथ, 173 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह है। रोहन शाह की राय है कि शॉर्ट टर्म में इस स्टॉक में 12 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है।

Bajaj Finance: Sell | LTP: Rs 5,761 | बजाज फाइनेंस में 6000 रुपए के स्टॉप-लॉस के साथ, 4920 रुपए के लक्ष्य के लिए बिकवाली की सलाह है। रोहन शाह की राय है कि शॉर्ट टर्म में इस स्टॉक में 15 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है।

LKP Securities के रूपक डे की पसंद

HDFC Bank: Buy | LTP: Rs 1,654 | एचडीएफसी बैंक में 1615 रुपए के स्टॉप-लॉस के साथ, 1725-1776 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह है। रूपक डे की राय है कि शॉर्ट टर्म में इस स्टॉक में 7 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है।

Tata Motors: Buy | LTP: Rs 427 | टाटा मोटर्स में 417 रुपए के स्टॉप-लॉस के साथ, 445-460 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह है। रूपक डे की राय है कि शॉर्ट टर्म में इस स्टॉक में 8 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है।

डिस्क्लेमर: The News Air पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments