देश के सबसे बड़े निजी क्षेत्र के बैंक एचडीएफसी बैंक ने 20 अप्रैल को बताया है कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बैंक में दो टॉप एग्जीक्यूटिव नियुक्तियों को मंजूरी दे दी है। बैंक ने एक्सचेंजों को बताया है कि आरबीआई ने तीन साल की अवधि के लिए कैजाद भरूचा की उप-प्रबंध निदेशक (डीएमडी) और भावेश झवेरी की कार्यकारी निदेशक (Executive Director) के रूप में नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। ये दोनों नियुक्तियां 19 अप्रैल से प्रभावी हैं। बैंक ने बताया है कि इन नियुक्तियों को औपचारिक मंजूरी देने लिए निदेशक मंडल की बैठक बुलाई जाएगी। बता दें कि जून-जुलाई तक एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी का विलय होने वाला है।
वर्तमान में कैजाद बैंक के कार्यकारी निदेशक के रूप में कार्यरत
एचडीएफसी बैंक ने इस बारे में जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया है कि कैजाद भरूचा एक कैरियर बैंकर हैं। इनकों बैंकिंग सेक्टर का 35 सालों से ज्यादा का अनुभव है। ये 1995 से एचडीएफसी बैंक से जुड़े हुए हैं। वर्तमान में कैजाद बैंक के कार्यकारी निदेशक के रूप में कॉर्पोरेट बैंकिंग, सार्वजनिक उपक्रमों, कैपिटल और कमोडिटी बाजारों और तमाम फाइनेंशियल मामलों को कवर करने वाले थोक बैंकिंग से जुड़ी जिम्मेदारियां संभाल रहे हैं।
एचडीएफसी बैंक में शामिल होने से पहले, भरूचा ने ट्रेड फाइनेंस और कॉर्पोरेट बैंकिंग सहित विभिन्न क्षेत्रों में एसबीआई कमर्शियल और इंटरनेशनल बैंक के साथ काम किया। विज्ञप्ति में कहा गया है कि उन्होंने बैंकिंग से संबंधित समितियों में कार्य समूह के सदस्य के रूप में भी बैंक का प्रतिनिधित्व किया है।
भावेश झवेरी वर्तमान में एचडीएफसी बैंक में ग्रुप हेड ऑपरेशंस के रूप में कार्यरत
वहीं, भावेश झवेरी वर्तमान में एचडीएफसी बैंक में ग्रुप हेड ऑपरेशंस, कैश मैनेजमेंट एंड एटीएम प्रोडक्ट को तौर पर जिम्मेदारियां संभाल रहे हैं। झवेरी के पास बैंकिंग सेक्टर का 36 सालों से ज्यादा का अनुभव है। उन्होंने एचडीएफसी बैंक में ऑपरेशंस, कैश मैनेजमेंट और प्रौद्योगिकी के अपग्रेडेशन में बड़ी भूमिका निभाई है। वे 1998 में एचडीएफसी बैंक के ऑपरेशन फंक्शन में शामिल हुए और 2000 में बिजनेस हेड- होलसेल बैंकिंग ऑपरोशंस बन गए।
भावेश झवेरी को 2009 में ग्रुप हेड- ऑपरेशंस बना दिया गया। ग्रुप हेड- आईटी के रूप में अपनी पिछली भूमिका में, उन्होंने बैंक के डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन अहम योगदान किया है। भावेश झवेरी भारतीय रिज़र्व बैंक और भारतीय बैंक संघ द्वारा गठित विभिन्न समितियों के सदस्य भी रहे हैं। इसके अलावा ये क्लियरिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया, एचडीएफसी सिक्योरिटीज लिमिटेड, एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड और स्विफ्ट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के बोर्ड में भी काम कर चुके हैं। एचडीएफसी बैंक में शामिल होने से पहले, भावेश झवेरी ने ओमान इंटरनेशनल बैंक और बार्कलेज बैंक के लिए भी काम किया है।