उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक युवक रेप के आरोप में जेल गया. लेकिन वह जमानत पर बाहर आ गया. बाहर आते ही उसने पीड़िता को फोन किया और यह कहकर उसे बुलाया कि उसका अश्लील वीडियो उसके पास है. मिलेगी तो वीडियो डिलीट कर देगा. पीड़िता आरोपी से मिलने गई तो फिर उसने उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया.इस मामले में पीड़िता ने पुलिस अधिकारियों से रो-रोकर आपबीती बताई है. पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
युवती ने पुलिस को बताया कि वह संतकबीरनगर की रहने वाली है. वह काम के सिलसिले में गोरखपुर शहर के तिवारीपुर थाना क्षेत्र में किराए के मकान में रहने लगी. काम के लिए बाहर आते-जाते समय उसकी मुलाकात सहजनवा के जोगिया निवासी विपुल मल्ल से हुई. विपुल ने शुरू में मुझसे दोस्ती कर ली और शादी का वादा कर संबंध भी बनाया. इस दौरान युवक ने उसका अश्लील वीडियो बना लिया. बाद में वह शादी की बात से मुकर गया.
वीडियो वायरल करने की धमकी देकर बुलाया
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आऱोपी युवक तब उसे आपत्तिजनक वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकी देने लगा. मैं परेशान हो गई थी. उसके बाद उसके खिलाफ पुलिस से शिकायत की. उस मामले में मुकदमा दर्ज हुआ तो वह जेल चला गया. जेल में रहने के दौरान उसने मेरे पास मैसेज भेजा कि तुम मेरे पक्ष में बयान दे दो ताकि मुझे जमानत मिल जाए. बाहर आकर तुम्हारा जो भी आपत्तिजनक वीडियो व फोटो मेरे पास है उसे डिलीट कर दूंगा. सब मामला खत्म हो जाएगा.
युवती ने बताया कि उसके बहकावे में आकर मैंने उसके पक्ष में बयान दे दिया और उसे जमानत मिल गई. वह अभी कुछ दिन पहले ही जेल से बाहर आया था. कल उसने मुझे फोन करके चिलुवआताल थाना क्षेत्र के एक मकान पर बुलाया और कहा कि तुम आ जाओ और जो भी वीडियो मेरे मोबाइल में है, उसे अपने सामने डिलीट करवा लो. युवती ने बताया कि जैसे ही मैं वहां पहुंची. युवक मेरे साथ छेड़छाड़ शुरू कर दिया. मैंने विरोध किया तो उसने मेरी पिटाई की और उसके बाद जान से मारने की धमकी देते हुए दुष्कर्म किया. इस काम में उसके दो साथियों ने भी सहयोग किया.
क्या बोले एसपी?
इस संबंध में एसपी नार्थ जितेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि युवती की तहरीर पर विपुल मल्ल के अलावा कौड़िया गांव के रहने वाले रामकरन यादव व चिउटहा के मतेलू के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.






