Mumbai Police Interrogation से जुड़ी यह खबर यूट्यूबर समुदाय के लिए बड़ी चर्चा का विषय बन चुकी है। यूट्यूबर Ranveer Allahbadia और Ashish Chanchlani सोमवार को महाराष्ट्र साइबर सेल (Maharashtra Cyber Cell) के सामने पेश हुए। दोनों पर यूट्यूब शो India’s Got Talent में अश्लीलता (Obscenity) को बढ़ावा देने का आरोप लगा है।
2 घंटे तक चली पूछताछ, दर्ज किए गए बयान
महाराष्ट्र साइबर सेल के अधिकारियों के अनुसार, दोनों यूट्यूबर्स ने स्वयं पुलिस से संपर्क कर बयान दर्ज कराने की इच्छा जताई। अधिकारियों ने दोनों से करीब 2 घंटे तक पूछताछ की। इस मामले में Samay Raina, Apoorva Mukhiija और शो से जुड़े अन्य सदस्यों के खिलाफ भी FIR दर्ज की गई है।
अब तक 42 लोगों से हो चुकी है पूछताछ
मामले में अब तक कलाकारों, डायरेक्टर्स और अन्य सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स समेत 42 लोगों से पूछताछ की जा चुकी है। अधिकारियों का कहना है कि सभी से पूछताछ कर इस विवाद में शामिल भूमिका की जांच की जा रही है।
Supreme Court से मिली राहत, लेकिन जांच जारी
इससे पहले 18 फरवरी को Supreme Court ने इस मामले पर सुनवाई करते हुए रणवीर इलाहाबादिया की टिप्पणी को अश्लील और अनुचित बताया। Justice Suryakant और Justice N. Kotishwar Singh की पीठ ने इस पर कड़ी टिप्पणी की थी। हालांकि, कोर्ट ने इलाहाबादिया को गिरफ्तारी से अंतरिम राहत दी थी।
Samay Raina ने हटाए सभी एपिसोड
विवाद के बढ़ने पर शो के होस्ट Samay Raina ने India’s Got Talent के सभी एपिसोड यूट्यूब से हटा दिए हैं। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए यह कदम उठाया गया है, ताकि कोई भी विवाद और न बढ़े।
जांच में नए मोड़ की संभावना
महाराष्ट्र साइबर सेल की जांच अब भी जारी है, और अधिकारियों के अनुसार, आने वाले समय में और भी यूट्यूबर्स व सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स से पूछताछ की जा सकती है।