जिन्होंने प्रधानमंत्री का रास्ता रोका अब पीजीआई के नाम पर जनता को भ्रमित करने में जुटे: राणा सोढ़ी

0
जिन्होंने प्रधानमंत्री का रास्ता रोका अब पीजीआई के नाम पर जनता को भ्रमित करने में जुटे: राणा सोढ़ी
जिन्होंने प्रधानमंत्री का रास्ता रोका अब पीजीआई के नाम पर जनता को भ्रमित करने में जुटे: राणा सोढ़ी

फिरोजपुर 26 फरवरी (The News Air): फिरोजपुर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा पीजीआई सैटेलाइट का शिलान्यास करने पर भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य डा. राणा गुरमीत ङ्क्षसह सोढी ने केन्द्र सरकार का धन्यवाद जताया है। सोढ़ी द्वारा पीजीआई के लिए भूमि देने वाली पंचायतो का भी मौके पर सम्मान किया गया है। सोढ़ी ने कहा कि 490.54 करोड़ की राशि 27.5 एकड़ में यह सैटेलाइट सैंटर बनेगा और मार्च 2026 में यह बनकर तैयार होने की संभावना है।

उन्होंने कहा कि शुरूआती दौर में 100 बैड का बनाया जा रहा है। उनके द्वारा प्रधानमंत्री और देश के स्वास्थ्य मंत्री से आग्रह किया जा रहा है, इस सैंटर को 100 बैड से 400 बैड और साथ ही मैडिकल कॉलेज के निर्माण की भी बात की जा रही है। उन्होंने कहा कि मैडिकल कॉलेज बनने से बाहरी राज्यो के विद्यार्थी भी मैडिकल की पढ़ाई करने आएंगे। उन्होंने कहा कि यहां पर आईसूयी, क्रिटिकल केयर, एमरजेंसी वार्ड, आप्रेशन थियेटर, सीटी स्कैन, एमआरआई सहित अत्याधुनिक स्वास्थ्य सुविधाए मिलेी। उन्होंने कहा कि इस सैंटर का ना सिर्फ फिरोजपुर बल्कि फाजिल्का, अबोहर, श्री मुक्तसर साहिब, मोगा के लोगो को भी लाभ प्राप्त होगा।

राणा सोढ़ी ने कहा कि यहां पर रोजाना 3 हजार लोगो की ओपीडी की सुविधा रहेगी। उन्होंने कहा कि पीजीआई का शिलान्यास पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कमल शर्मा को सच्ची श्रद्धांजलि है। उन्होंने कहा कि कमल शर्मा द्वारा इसके निर्माण के लिए अनेको प्रयाास किए गए थे।

सोढ़ी ने कहा कि कुछ लोग अब भी के्रडिट वार के लिए जनता को गुमराह कर रहे है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की गारंटी के चलते ही इसका शिलान्यास हुआ है और युद्धस्तर पर यहां पर कार्य होगा। उन्होंने कहा कि जो लोग सत्ता में नही है और जिन्होंने अपने गुंडे भेजकर 5 जनवरी 2022 को प्रधानमंत्री का काफिला रूकवाया, जोकि पीजीआई का नींव पत्थर रखने आ रहे थे, ऐसे लोग अब पीजीआई के नाम पर भाषण देकर जनता को गुमराह कर रहे है। उन्होंने कहा कि भाजपा नेता और कार्यकर्ता पीजीआई सैटेलाइट सैंटर को अपग्रेड करवाने में ओर भी अहम भूमिका निभाएंगे।

शिलान्यास कार्यक्रम में आप विधायको के शामिल ना होने पर राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी ने कहा कि यह फिरोजपुर के भले का कार्य था और आप के नेता हमेशा ऐसे कार्यक्रमो में हिस्सा लेना अच्छा नहीं समझते।

 

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments