Ramayana: ‘रामायण’ के मेकर्स से हो गई सबसे बड़ी चूक,

0

Ramayana: बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्म रामायण के चर्चे हर तरफ हो रहे हैं. रणबीर कपूर की रामायण का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है. फिल्म को लेकर आए दिन नए-नए अपडेट सामने आते रहते हैं. इसी बीच रामायण के सेट से रणबीर और साई पल्लवी की फोटोज लीक हो गई हैं, जो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रही हैं.

डायरेक्टर नितेश तिवारी की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘रामायण’ लगातार चर्चा का हिस्सा बनी हुई है. इस फिल्म को लेकर रोजाना नई-नई अपडेट सामने आ रही है. फिल्म में रणबीर कपूर जहां भगवान राम का किरदार निभाने वाले हैं, वहीं साई पल्लवी माता सीता के किरदार में नजर आएंगी. फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है और सेट से कई तस्वीरें भी सामने आ चुकी हैं. लेकिन अब सोशल मीडिया पर राम और सीता की तस्वीर लीक हो गई हैं.

अब तक हर कोई अंदाजा लगा रहा था कि भगवान राम बनकर रणबीर कैसे नजर आएंगे और साई पल्लवी माता सीता के किरदार में कैसी दिखेंगी? इन सभी सवालों का जवाब हैं ये लीक हुई तस्वीरें. एक यूजर ने ट्विटर पर रणबीर और साई की 4 तस्वीरें शेयर की हैं. जिसमें दोनों को अपने-अपने किरदार में देखा जा सकता है. रणबीर और साई दोनों ही मैरून और गोल्डन कलर के आउटफिट में नजर आ रहे हैं.

https://twitter.com/Advait_RK/status/1784099838759674308

लंबे-लंबे बाल और शाही पशौक में रणबीर काफी जच रहे हैं. वहीं, साई की सादगी सभी का ध्यान अपनी ओर खींचती हुई नजर आ रही हैं. इन तस्वीरों के सामने आने के बाद फैन्स की खुशी का ठिकाना नहीं है. यूजर ने इन तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है कि, सुपरस्टार रणबीर कपूर और साई पल्लवी रामायण के सेट पर राम-सीता के रूप में. इंडियन सिनेमा का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट. बता दें, अभी तक ये जानकारी सामने नहीं आ पाई है कि फिल्म की शूटिंग कहां की जा रही है.

तस्वीरों के बैकग्राउंड में किला नजर आ रहा है. अब ये कौन-सा किला या सेट है, ये बात साफ नहीं हो पा रही है. कुछ तस्वीरों में रणबीर की फिजिक काफी दमदार नजर आ रही है. माना जा रहा है कि किरदार में फिट बैठने के लिए रणबीर ने जमकर पसीना बहाया है. वहीं, तस्वीरों में एक्टर दमदार लग रहे हैं. इस मेगा बजट वाली रामायण से फैन्स को काफी उम्मीदें हैं.

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments