राखी के वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, ”हिम्मत है बंदी में…बेहोश हुई, लेकिन फोन गिरने नहीं दिया, ऐसा चक्कर मुझे भी खाना है”. एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”चक्कर आया लेकिन राखी जी ने फोन नहीं छोड़…वाह साइंस कितनी तरक्की कर रहा है”. एक अन्य यूजर ने लिखा, ”चक्कर आया पर अचानक होश भी आया हमारा पर्स याद आ गया…हमारा फिर चक्कर आना… एक्टिंग नहीं आती हे इसीलिये तो ये हाल है.. कोई जॉब दो इसको”.