चंडीगढ़, 22 फरवरी (The News Air) पंजाब सरकार के जल स्रोत विभाग ने अधिसूचित किया है कि रीलाईनिंग के काम के कारण राजस्थान फीडर 20 मार्च, 2023 से 23 मई, 2023 तक बंद रहेगी।
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये पंजाब सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि नॉर्दर्न इंडिया केनाल और ड्रेनेज एक्ट, 1873 (एक्ट 8 ऑफ 1873) के अधीन जारी रूलों के रूल 63 के अंतर्गत मौसम और फ़सलों की हालत को मुख्य रखते हुये राजस्थान फीडर की रीलाईनिंग का काम करने के लिए तिथि 20.3.2023 से 23.5.2023 तक (दोनों दिन शामिल) 65 दिनों तक बंदी रहेगी।