सितंबर में होने वाली है आईपीओ की बरसात, आ रहे हैं इन 12 कंपनियों के IPO

0

9 सितंबर से शुरू होने वाले अगले कारोबारी सप्ताह में आईपीओ बाजार में काफी हलचल देखने को मिलेगी. निवेशकों के पास 12 कंपनियों के आईपीओ में निवेश करने का मौका होगा, जिनकी कुल वैल्यू 100 करोड़ डॉलर यानी 8600 करोड़ रुपए से अधिक है. इनमें से चार मेनबोर्ड आईपीओ होंगे, जिनके शेयर बीएसई और एनएसई पर लिस्टेड होंगे, जबकि आठ आईपीओ स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज (एसएमई) से जुड़े होंगे. इसके अलावा कुछ अन्य कंपनियों के आईपीओ भी आने की उम्मीद है, लेकिन उनकी तारीखों का अभी खुलासा नहीं हुआ है.

मेनबोर्ड आईपीओ में इनका होगा जलवा

मेनबोर्ड आईपीओ की बात करें तो चार कंपनियों के आईपीओ एक साथ बाजार में टकराएंगे. इनमें बजाज हाउसिंग फाइनेंस का 6560 करोड़ रुपए का आईपीओ, टॉलिंस टायर्स का 230 करोड़ रुपए का आईपीओ, क्रॉस का 500 करोड़ रुपए का आईपीओ और पीएन गाडगिल ज्वैलर्स का 1100 करोड़ रुपए का आईपीओ शामिल है. इसके अलावा वेस्टर्न कैरियर्स इंडिया का भी आईपीओ आने की संभावना है, लेकिन इसकी तारीख अभी तय नहीं हुई है.

बजाज हाउसिंग फाइनेंस, टॉलिंस टायर्स और क्रॉस का आईपीओ 9 सितंबर को खुलेगा और 11 सितंबर को बंद होगा, जबकि पीएन गाडगिल ज्वैलर्स का आईपीओ 10 सितंबर को खुलेगा और 12 सितंबर को बंद होगा.

ग्रे मार्केट का ये है हाल

ग्रे मार्केट में इन कंपनियों के शेयरों का प्रीमियम (GMP) भी बढ़ रहा है. बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयर आईपीओ के अपर प्राइस बैंड 70 रुपए से 51 रुपए यानी 73% जीएमपी पर हैं, जबकि टॉलिंस टायर्स 12% और पीएन गाडगिल ज्वैलर्स 73% जीएमपी पर कारोबार कर रहे हैं.

ये है SME आईपीओ की टाइम लाइन

एसएमई आईपीओ की बात करें तो अगले सप्ताह चार एसएमई कंपनियां गजानंद इंटरनेशनल, शेयर समाधान, शुभश्री बायोफ्यूल्स एनर्जी और आदित्य अल्ट्रा स्टील के आईपीओ 9 सितंबर को खुलकर 11 सितंबर को बंद होंगे. वहीं, ट्रैफिकसोल ITS टेक्नोलॉजीज और एसपीपी पॉलीमर के आईपीओ 10 सितंबर को खुलेंगे और 13 सितंबर को बंद होंगे. इसके अलावा, इनोमेट एडवांस्ड मैटेरियल्स और एक्सीलेंट वायर्स एंड पैकेजिंग के आईपीओ 11 से 13 सितंबर के बीच निवेश के लिए खुले रहेंगे. इन कंपनियों के आईपीओ 12-45 करोड़ रुपए के बीच हैं.

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments