Raghuvaran: बड़े परदे पर बिग बी की आंखों में दहशत ला देने वाला ‘शैतान’, केरल से खोज कर लाए रामगोपाल वर्मा

0
South Cinema Actor Raghuvaran Interesting Anecdotes Facts Dilip Kumar Amitabh Bachchan Rajinikanth Mithun - Entertainment News: Amar Ujala

नई दिल्ली, 19 मार्च (The News Air) साउथ सिनेमा के दिग्गज अभिनेता रघुवरन जब हिंदी सिनेमा में  दिग्गज अभिनेता  दिलीप कुमार की फिल्म ‘इज्जतदार’ में पहली बार नजर आए तो इंडस्ट्री में इस बात की चर्चा होने लगी कि इंडस्ट्री में अचानक यह विलेन कहां से आ गया। राम गोपाल वर्मा की फिल्म ‘शिवा’ में रघुवरन का  गैंगस्टर भवानी चौधरी का ऐसा किरदार था जिसे दर्शक आज भी याद करते हैं। फिल्म ‘लाल बादशाह’ में बिग बी की आंखों में दहशत ला देने वाले रघुवरन हिंदी सिनेमा के सबसे खतरनाक विलेन साबित होते, लेकिन उनकी शोहरत का सूरज भरी दोपहर अस्त हो गा। रघुवरन की पुण्यतिथि पर आइए जानते हैं उनके बारे में कुछ खास बातें।

दिलीप कुमार की फिल्म से शुरुआत :  निर्माता सुधाकर बोकाडे की हिंदी फिल्म ‘इज्जतदार’ से रघुवरन ने हिंदी सिनेमा के एंट्री की। साऊथ सिनेमा के दिग्गज निर्देशक के बपैया के निर्देशन में बनी इस फिल्म में रघुवरन हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार के साथ नजर आए। इस फिल्म में  रघुवरन ने दिलीप कुमार के दामाद  इंद्रजीत सभरवाल की भूमिका निभाई थी, जिसकी वजह से दिलीप कुमार को जेल की सजा हो जाती है। इस फिल्म के रीलीज के बाद रघुवरन की खूब चर्चा हुई। रघुवरन ने फिल्म में ऐसे विलेन की भूमिका निभाई थी, जिसे देखकर दर्शकों को नफरत हो गई और यही एक कलाकार की सबसे बड़ी कामयाबी थी।  

राम गोपाल वर्मा की फिल्म से मिली पहचान : फिल्म ‘इज्जतदार’ 16 मार्च 1990 को रिलीज हुई थी। इसी साल 7 दिसंबर 1990 को रामगोपाल वर्मा की फिल्म ‘शिवा’ रिलीज हुई। इस फिल्म में रघुवरन ने गैंगस्टर भवानी चौधरी की भूमिका निभाई थी। इस फिल्म में रघुवरन का गैंगस्टर भवानी चौधरी का ऐसा किरदार था जिसे दर्शक आज भी याद करते हैं। इस फिल्म के अलावा रघुवरन ने सुनील शेट्टी की फिल्म ‘रक्षक’, अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘लाल बादशाह’ मिथुन चक्रवर्ती की ‘हिटलर’ और जैकी श्रॉफ की फिल्म ‘ग्रहण’ में काम किया। रघुवरन ने भले ही फिल्म ‘इज्जतदार’ से हिंदी सिनेमा में अपने करियर की शुरुआत की, लेकिन रघुवरन को राम गोपाल वर्मा की खोज माना जाता है।

अभिनेता बनने का अफसोस भी रहा : रघुवरन ने भले ही कई फिल्मों में दमदार भूमिकाएं निभाई, लेकिन एक समय ऐसा भी जब उन्हें यह महसूस होने लगा कि अभिनेता के बजाय अगर वह किसान रहे होते तो ज्यादा खुश होते। रघुवरन ने खुद ही एक इंटरव्यू के दौरान अपने दिल की बात की थी। उन्होंने कहा, ‘मैं एक किसान के रूप में जीवनयापन करके अधिक खुश होता। मैं अपनी फसल बेचने से जो भी थोड़ी-बहुत कमाई करता, उससे संतुष्ट रहता। मैं अपनी फसलों को देखता और बारिश की उम्मीद में सो जाता। मैं मुर्गिया, भेड़ें और कुत्ते पालता और उन्हें खाना खिलाता । मुझे अपने साथ रखने के लिए सिर्फ एक व्यक्ति की आवश्यकता होती। यही जीवन है। हम जो जी रहे हैं वह नहीं है।’

रजनीकांत के लिए लकी चार्म रहे : रघुवरन ने रजनीकांत की कई फिल्मों में काम किया। कहा जाता है कि रजनीकांत की जिस भी फिल्म में रघुवरन का रोल होता था वह फिल्म सुपरहिट हो जाती थी। इन्हीं हिट फिल्मों की वजह से रजनीकांत, रघुवरन को अपना लकी चार्म मानने लगे थे। रजनीकांत ने इस बात को एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि ‘बाबा’ से लेकर ‘बाशा’ तक उनकी कई फिल्में रघुवरन की बदौलत हिट रहीं। रघुवरन के इसी गोल्डन टच को महसूस कर रजनीकांत ने निर्देशक शंकर से रघुवरन को फिल्म ‘शिवाजी’ में लेने की गुजारिश की और कहा कि रघुवरन को भी इस फिल्म में कोई रोल दिया जाना चाहिए। रजनीकांत के कहने पर रघुवरन को फिल्म में ले लिया गया और ये फिल्म जबरदस्त हिट रही।

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments