चंडीगढ़ (The News Air) बंदी सिखों की रिहाई के लिए बीते 7 जनवरी से मटौर बैरियर पर चल रहे प्रदर्शन का हिस्सा बने एक प्रदर्शनकारी को चंडीगढ़ पुलिस ने स्नैचिंग केस में पकड़ा है। आरोपी की पहचान लुधियाना के 42 वर्षीय हरजीत सिंह के रूप में हुई है। वहीं मामले में एक साढ़े 17 साल के नाबालिग को भी पुलिस ने काबू किया है। दोनों को राम दरबार कॉलोनी, फेज-1 के प्रिंस नामक व्यक्ति का मोाबाइल फोन स्नैच करने के मामले में काबू किया गया है। चंडीगढ़ पुलिस ने मामले में FIR दर्ज करने के एक घंटे में दोनों आरोपियों को पकड़ लिया।
बीते 13 फरवरी को सेक्टर 49 थाना पुलिस ने IPC की धारा 379-ए और 34 के तहत केस दर्ज किया था। मामले में शिकायतकर्ता मोहाली के सेक्टर 80 में एक सैलून में काम करता है।
एक ने पकड़ा, दूसरे ने छीना
बीती 13 फरवरी को रात 9 बजे वह पैदल अपने घर की ओर जा रहा था। जब वह बुड़ैल जेल के पास सेक्टर 50/51 की रोड पर पहुंचा तो दोनों आरोपी उसके नजदीक आए। इनमें से एक ने उसके हाथ पकड़ लिए। दूसरे आरोपी ने उसकी जेब से आई फोन एक्स मोबाइल फोन स्नैच किया और भाग गए। मोबाइल के कवर में शिकायतकर्ता का आधार कार्ड और 200 रुपए भी थे।
जेल के पास नाका लगा पकड़ा
पुलिस ने ह्यूमन इंटेलीजेंस की मदद से बुड़ैल जेल के पास नाका लगा पकड़ लिया वहीं दूसरा आरोपी भी घंटे में ही काबू कर लिया गया। पुलिस ने इनके द्वारा लूटा गया मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है। हरजीत सिंह ने पूछताछ में बताया कि वह मटौर बैरियर पर लगे कोमी इंसाफ मोर्चा में भाग ले रहा है। पिछले एक सप्ताह से वह मोर्चा मे ही रह रहा है। पकड़े गए नाबालिग को जुवेनाइल होम भेज दिया गया है। पुलिस हरजीत से गहन पूछताछ कर रही है।