Pyaar Hota Kayi Baar Hai: रणबीर कपूर ने अपने सभी फैन्स को दिया एक म्यूजिकल सरप्राइज. वेलेंटाइन वीक पर उनका नया गाना ‘प्यार होता कई बार है’ रिलीज कर दिया गया है. ये गाना सभी सिंगल्स को डेडिकेटेड है जो इस वेलेंटाइन पर अकेले है. लेकिन साथ ही उन्हें ये मैसेज भी देता है कि प्यार एक नही बल्कि कई बार हो सकता है, तो निराश होने के बजाए दूसरे प्यार की तलाश कीजिए. यह गाना उनकी आनेवाली फिल्म तू झूठी मैं मक्कार है जिसमें उनके आपोजिट श्रद्धा कपूर है. ‘प्यार होता कई बार है’ को एक विशाल सेट पर शूट किया गया है और गाने में रणबीर बॉस्को-सीजर की कोरियोग्राफी पर थिरकते नजर आ रहे हैं. इस गाने में अनुभान सिंह बस्सी भी हैं. वहीं प्रीतम के म्यूजिक के साथ, अरिजीत सिंह की आवाज और अमिताभ भट्टाचार्य के शानदार लीरिक्स ने इसे और भी मजेदार बना दिया है. लव रंजन ने इस गाने की झलक शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा, इस वेलेंटाइन आंसू मत बहाओ, अगली ढूढ़ों. बता दें कि तू झूठी मैं मक्कार लव रंजन द्वारा निर्देशित हैं. वहीं इस फिल्म को लव फिल्म्स के लव रंजन और अंकुर गर्ग द्वारा निर्मित किया गया है और टी-सीरीज़ के गुलशन कुमार और भूषण कुमार द्वारा प्रस्तुत किया गया है.यह फिल्म 8 मार्च 2023 को होली पर दुनिया भर में सिनेमाघरों पर रिलीज होगी.
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest