लुधियाना (The News Air): अमरीका के कैलिफोर्निया में रह रहे खन्ना के 40 वर्षीय नौजवान की संदिग्ध हालत में मौत होने की दुखद खबर सामने आई है। मौत की खबर मिलने पर परिवार में मातम छा गया। मृतक अमनदीप सिंह की मां जसपाल कौर और भाई राजिंदर सिंह ने बताया कि उनका बेटा सात साल पहले अमरीका गया था, जहां वह अमेज़न के शौरूम में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था।
भाई राजिदंर सिंह ने बताया कि रात को उसका फोन आया था लेकिन ज्यादा रात होने की वजह से उन्हें कुछ पता नहीं चला। सुबह बार-बार वह फोन करते रहे लेकिन किसी ने नहीं उठाया। कुछ समय बाद पुलिस अधिकारी का फोन आया जिसने बताया कि उसके भाई की कार में लाश मिली है। परिवार के सदस्योें ने बताया कि अमनदीप सिंह ने दिवाली के मौके पर घर वापिस आना था, तब उसके लिए लड़की को देखना था।
मां जसपाल कौर ने बताया कि उसके तीन बेटे हैं अमनदीप सिंह सबसे छोटा बेटा था। उसने कहा था कि वह उसे अमरीका में जल्द लेकर जाएगा, लेकिन अब सब सपने चकनाचूर हो गए हैं। भाई राजिंदर सिंह ने कहा कि अमनदीप के शव को भारत लाने का प्रयास किया जा रहा है। अमरीका में रहते उसके दोस्त मदद कर रहे हैं, परिवार ने पंजाब सरकार से अपील की है कि अमनदीप सिंह के शव को भारत लाने में मदद की जाए।






