Punjab Zila Parishad Election के लिए आज पूरे राज्य में वोटिंग चल रही है, लेकिन अमृतसर में मतदान के दौरान एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां अजनाला से AAP विधायक कुलदीप सिंह धालीवाल जब वोट डालने पहुंचे, तो बैलेट पेपर पर अपनी ही पार्टी के उम्मीदवार के नाम के आगे किसी और का चुनाव चिन्ह देखकर भड़क गए। इस घटना के बाद बूथ पर हंगामा मच गया और आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया।
‘नाम हमारा, लेकिन निशान किसी और का’
मामला अमृतसर के अटारी पिंड खासा का है। कुलदीप सिंह धालीवाल ने मीडिया को एक तस्वीर दिखाते हुए दावा किया कि बैलेट पेपर पर बड़ी Printing Mistake हुई है। उन्होंने बताया कि उम्मीदवार का नाम तो सुरेंद्र सिंह (आम आदमी पार्टी) है, लेकिन उनके नाम के आगे निशान सुखविंदर कौर का ‘तपड़ी’ (तराजू) छाप दिया गया है।
विधायक ने आरोप लगाया कि यह सिर्फ गलती नहीं, बल्कि एक साजिश हो सकती है। उन्होंने कहा, “यह बहुत बड़ी लापरवाही है। जो प्रिंट कर रहे हैं, उनसे यह गलती हुई है। मैं चुनाव आयोग से मांग करता हूं कि यहां चुनाव रद्द करके दोबारा Election करवाया जाए।”
आजाद उम्मीदवार को समर्थन का आरोप
इस घटना के बाद मौके पर सियासी माहौल गरमा गया। आरोप लगाए जा रहे हैं कि इस गलती के जरिए कहीं न कहीं Independent Candidate (आजाद उम्मीदवार) को फायदा पहुंचाने की कोशिश की जा रही है। धालीवाल ने साफ कहा कि उम्मीदवार हमारा है, लेकिन Sign दूसरी पार्टी या निर्दलीय का है, जिससे वोटरों में भ्रम फैल रहा है।
बूथों पर झड़प और सीएम का पुराना बयान
सुबह 7 बजे मतदान शुरू होने के साथ ही पंजाब के अलग-अलग हिस्सों से झड़प की खबरें भी आने लगीं। हालांकि, कल ही मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एक Press Conference में माना था कि छोटे चुनावों में हल्की-फुल्की झड़प होना आम बात है और यह 7 साल पहले भी होता था।
बावजूद इसके, आज कई बूथों पर जमकर हंगामा देखने को मिला। चुनाव आयोग की तरफ से सख्ती और निगरानी के दावे किए गए थे, लेकिन जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं के बीच तनाव साफ नजर आया।
शाम 6 बजे तक वोटिंग, 17 को नतीजे
पंजाब में जिला परिषद और ब्लॉक समिति के चुनावों के लिए शाम 6 बजे तक Voting जारी रहेगी। इन चुनावों के नतीजे 17 तारीख को घोषित किए जाएंगे। अमृतसर की इस घटना ने चुनाव की निष्पक्षता पर सवाल खड़े कर दिए हैं और अब देखना होगा कि चुनाव आयोग इस पर क्या कार्रवाई करता है।
जानें पूरा मामला
पंजाब में स्थानीय निकाय (जिला परिषद और पंचायत समिति) के चुनाव हो रहे हैं। अमृतसर के एक मतदान केंद्र पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार के नाम के सामने गलत चुनाव चिन्ह छपने की शिकायत मिली है। आप विधायक ने इसे बड़ी लापरवाही बताते हुए दोबारा चुनाव कराने की मांग की है, जिसके चलते सियासी बवाल मच गया है।
मुख्य बातें (Key Points)
-
अमृतसर में AAP उम्मीदवार के नाम के आगे गलत चुनाव चिन्ह छपने से विवाद।
-
विधायक कुलदीप सिंह धालीवाल ने इसे बड़ी लापरवाही बताया और री-इलेक्शन की मांग की।
-
मतदान के दौरान पंजाब के कई इलाकों में छोटी-मोटी झड़प की खबरें आईं।
-
जिला परिषद चुनाव के नतीजे 17 तारीख को घोषित किए जाएंगे।






