पंजाब विजिलेंस कर रही मनप्रीत बादल से पूछताछ, बाहर समर्थक…

0
विजिलेंस

चंडीगढ़ (The News Air) पंजाब के पूर्व वित्त मंत्री एवं भाजपा नेता मनप्रीत सिंह बादल से विजिलेंस पूछताछ कर रही है। आज प्रॉपर्टी की खरीद-फरोख्त मामले में मनप्रीत बादल बठिंडा के विजिलेंस दफ्तर में पेश हुए। वहीं विजिलेंस दफ्तर के बाहर उनके समर्थक और पार्टी कार्यकर्ता जुटे हुए हैं।

पॉश एरिया में करोड़ों की जमीन सस्ते दाम पर खरीदी

दरअसल, मामले में शिकायतकर्ता पूर्व विधायक भाजपा के जिला प्रधान सरूप चंद सिंगला हैं। सिंगला द्वारा मनप्रीत बादल पर वित्तमंत्री रहते बठिंडा शहर के पॉश एरिया में कमर्शियल प्रॉपर्टी को सस्ते दाम में खरीदने और अनाज ढुलाई में घोटाला करने के आरोप लगाए गए थे।

इस संबंध में उन्होंने विजिलेंस ब्यूरो बठिंडा को शिकायत दी है। सरूप चंद सिंगला ने आरोप लगाया कि मनप्रीत बादल ने साल 2017 से 2022 तक गेहूं और धान की ढुलाई के लिए अपने ड्राइवर और गनमैन के नाम फर्जी कंपनियां बनाकर सरकारी खजाने को चूना लगाया।

जमीन खरीदकर उस पर काम भी शुरू किया

गौरतलब है कि मनप्रीत बादल द्वारा जिस जमीन को काफी सस्ते दाम पर खरीदा गया है, वह करोड़ों रुपए की बताई जा रही है। यहां तक कि खरीदी गई जमीन पर कामकाज भी शुरू कर दिया गया था, लेकिन अब इस मामले में भाजपा के जिला प्रधान सरूप चंद सिंगला की शिकायत पर विजिलेंस तथ्यों की जांच में जुटी है।

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments