Punjab Terror Plot Exposed: पंजाब पुलिस ने एक बड़ी साजिश को नाकाम कर प्रदेश में दहशत फैलाने की कोशिशों पर करारा प्रहार किया है। अमृतसर देहाती पुलिस ने तरनतारन निवासी रविंदर सिंह उर्फ रवी को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से 2 हैंड ग्रेनेड बरामद किए गए हैं।
इस गिरफ्तारी की जानकारी पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने सोशल मीडिया के जरिए साझा की। उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच में यह साफ हो चुका है कि आरोपी सीधे पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI (Inter-Services Intelligence) के एजेंटों से जुड़ा हुआ था। उसे ये घातक हथियार सीमा पार से सप्लाई किए गए थे।
In a major breakthrough, Amritsar Rural Police apprehends Ravinder Singh @ Ravi, resident of #TarnTaran and recoveres 2 hand grenades.
Preliminary investigation reveals that the arrested accused was in contact with #Pakistan's ISI (Inter-Services Intelligence) agents and had… pic.twitter.com/DoWDIJ4sKV
— DGP Punjab Police (@DGPPunjabPolice) October 3, 2025
जांच और FIR दर्ज
गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ घरिंडा थाना (अमृतसर) में FIR दर्ज की गई है। पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उसके संपर्क में और कौन-कौन लोग हैं तथा पंजाब में किस तरह की आतंकी वारदात की योजना बनाई जा रही थी। पुलिस ने कहा है कि आगे की जांच में और बड़े खुलासे होने की संभावना है।
पंजाब लंबे समय से पाकिस्तान की तरफ से होने वाली ड्रोन सप्लाई, हथियारों की तस्करी और आतंकी गतिविधियों का सामना कर रहा है। खालिस्तान समर्थक संगठनों और ISI पर लगातार यह आरोप लगते रहे हैं कि वे पंजाब में शांति भंग करने के लिए सक्रिय हैं। हाल ही में भी कई बार पंजाब पुलिस और BSF ने सीमा से हथियारों व ड्रोन पकड़े हैं। इस ताजा गिरफ्तारी से एक बार फिर साबित हो गया है कि पाकिस्तान की धरती से पंजाब को अस्थिर करने की कोशिशें लगातार जारी हैं।
मुख्य बातें (Key Points):
-
अमृतसर देहाती पुलिस ने रविंदर सिंह उर्फ रवी को गिरफ्तार किया।
-
आरोपी के पास से 2 हैंड ग्रेनेड बरामद किए गए।
-
जांच में खुलासा – आरोपी सीधे ISI नेटवर्क से जुड़ा था।
-
FIR दर्ज, पुलिस अब नेटवर्क का पता लगाने में जुटी।






