Punjab Freight Train Blast Sirhind : गणतंत्र दिवस की परेड से ठीक 48 घंटे पहले पंजाब के फतेहगढ़ साहिब जिले के सरहिंद में एक जोरदार धमाके ने पूरे प्रशासन को हिलाकर रख दिया है। शुक्रवार रात करीब 9:50 बजे डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (DFC) पर गुजर रही एक मालगाड़ी के इंजन के नीचे यह विस्फोट हुआ, जिसमें लोको पायलट घायल हो गए और रेलवे ट्रैक का लगभग 12 फीट हिस्सा पूरी तरह तबाह हो गया।
खानपुर फाटक के पास हुआ भीषण धमाका
यह घटना उस समय हुई जब लुधियाना की ओर जा रही मालगाड़ी सरहिंद और मंडी गोबिंदगढ़ स्टेशन के बीच खानपुर एरिया से गुजर रही थी।
जैसे ही इंजन खानपुर फाटक के पास पहुंचा, अचानक एक भयंकर धमाका हुआ।
धमाके की तीव्रता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि रेलवे ट्रैक के स्लीपर्स के टुकड़े-टुकड़े हो गए। सूत्रों के मुताबिक, इस धमाके में आरडीएक्स के इस्तेमाल की आशंका जताई जा रही है, हालांकि इसकी पुष्टि फॉरेंसिक जांच के बाद ही हो पाएगी।
लोको पायलट की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा
धमाके के तुरंत बाद लोको पायलट अनिल शर्मा ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर मालगाड़ी को रोक दिया। उनके चेहरे पर कांच के टुकड़ों से मामूली कट आए हैं, लेकिन वे पूरी तरह स्वस्थ बताए जा रहे हैं।
इंजन के शीशे टूट गए और इंजन को भी नुकसान पहुंचा। गार्ड ने तुरंत कंट्रोल रूम को सूचना दी, जिसके बाद रेलवे और पुलिस की टीमें रात में ही मौके पर पहुंच गईं।
डीआईजी बोले – अभी आतंकी हमला कहना मुश्किल
शनिवार सुबह रोपड़ रेंज के डीआईजी नानक सिंह ने घटनास्थल का दौरा किया और मीडिया को जानकारी दी। उन्होंने कहा:
“रात को सूचना मिली थी कि रेलवे लाइन पर माइनर ब्लास्ट हुआ है। पुलिस ने मुस्तैदी से काम किया। इंटर-एजेंसी कोऑर्डिनेशन चल रही है। इसे साइंटिफिक तरीके से चेक कर रहे हैं।”
डीआईजी ने स्पष्ट किया कि अभी इसे आतंकी हमला करार देना जल्दबाजी होगी। फिलहाल इसे एक क्रिमिनल एक्टिविटी के तौर पर देखा जा रहा है। जांच पूरी होने के बाद ही तस्वीर साफ होगी।
मौके से मिले तार और संदिग्ध सामान
पुलिस सूत्रों के अनुसार, घटनास्थल से कुछ तारें और अन्य संदिग्ध सामान बरामद हुआ है। जीआरपी की फॉरेंसिक टीम ने रात में ही मौके से सबूत जुटाए।
फतेहगढ़ साहिब के एसपी जसकीरत सिंह अहीर भी अपनी टीम के साथ जांच में जुटे हुए हैं।
14 घंटे बाद ट्रैक पर बहाल हुई आवाजाही
रेलवे की टीमों ने रातभर काम करके क्षतिग्रस्त ट्रैक की मरम्मत की। धमाके के करीब 14 घंटे बाद शनिवार दोपहर को डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर पर मालगाड़ियों की आवाजाही फिर से शुरू कर दी गई।
डीआईजी ने बताया कि इस घटना में कोई बड़ा प्रॉपर्टी लॉस या जानी नुकसान नहीं हुआ है।
पंजाब भर में हाई अलर्ट, स्टेशनों पर बढ़ी सुरक्षा
गणतंत्र दिवस को देखते हुए इस घटना ने सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी है। पंजाब के सभी रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर संदिग्धों की तलाश शुरू कर दी है। इनपुट के आधार पर जगह-जगह नाकेबंदी की जा रही है।
क्या है डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (DFC)?
डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (DFCCIL) के तहत भारत में 3,306 किलोमीटर से अधिक के दो मुख्य गलियारे विकसित किए जा रहे हैं – पूर्वी और पश्चिमी।
यह योजना माल ढुलाई के लिए विशेष पटरियां बनाकर भारतीय रेलवे पर भीड़भाड़ कम करने और तेज गति से माल परिवहन के लिए तैयार की गई है।
पूर्वी कॉरिडोर: लुधियाना (पंजाब) से दानकुनी (पश्चिम बंगाल) तक
पश्चिमी कॉरिडोर: दादरी (यूपी) से जवाहरलाल नेहरू पोर्ट (मुंबई) तक
रेलवे के अनुसार, 70% से अधिक मालगाड़ियां इन गलियारों पर स्थानांतरित की जाएंगी। फिलहाल दोनों कॉरिडोर का 90% काम पूरा हो चुका है।
तीन महीने पहले भी सरहिंद में हुई थी बड़ी घटना
करीब तीन महीने पहले अमृतसर से बिहार के सहरसा जा रही गरीब रथ ट्रेन (12204) में सरहिंद स्टेशन के पास आग लग गई थी।
19 नंबर AC बोगी में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी इस आग में बोगी पूरी तरह जल गई थी। एक यात्री ने चेन खींचकर ट्रेन रोकी थी, जिससे बड़ा हादसा टला।
उस घटना के कारण अमृतसर शताब्दी एक्सप्रेस, सचखंड एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों में देरी हुई थी। अंबाला डिवीजन के डीआरएम विनोद भाटिया ने तब जांच के आदेश दिए थे।
विश्लेषण: आम आदमी पर क्या असर?
गणतंत्र दिवस जैसे राष्ट्रीय पर्व से ठीक पहले ऐसी घटना सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती है। हालांकि यह धमाका डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर पर हुआ जहां यात्री ट्रेनें नहीं चलतीं, लेकिन अगर यह किसी बड़ी साजिश का हिस्सा है तो चिंताजनक है।
आने वाले दिनों में ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को अतिरिक्त चेकिंग का सामना करना पड़ सकता है।
मुख्य बातें (Key Points)
कब और कहां: शुक्रवार रात 9:50 बजे, सरहिंद के खानपुर फाटक के पास DFC ट्रैक पर धमाका
नुकसान: मालगाड़ी का इंजन क्षतिग्रस्त, 12 फीट ट्रैक टूटा, लोको पायलट अनिल शर्मा को मामूली चोट
जांच: आरडीएक्स की आशंका, मौके से तार और संदिग्ध सामान बरामद, फॉरेंसिक जांच जारी
सुरक्षा: पंजाब के सभी रेलवे स्टेशनों पर हाई अलर्ट, नाकेबंदी अभियान शुरू








