पंजाब सरकार द्वारा आंगनवाड़ी वर्करों और हैल्परों के भत्ते के लिए 46.89 करोड़ रुपए जारी

0
baljit kaur
baljit kaur

चंडीगढ़, 1 फरवरी (The News Air) पंजाब सरकार ने आंगनवाड़ी वर्करों और हैल्परों को भत्ते की अदायगी के लिए 46.89 करोड़ रुपए की राशि जारी कर दी है।

यह जानकारी देते हुये पंजाब के सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने कहा कि राज्य सरकार पंजाब की जरूरतमंद महिलाओं और बच्चों की भलाई के लिए यत्न जारी रखेगी।

कैबिनेट मंत्री ने बताया कि आई. सी. डी. एस स्कीम के अधीन आंगनवाड़ी वर्करों और हैल्परों को नवंबर 2023 से जनवरी 2024 तक के भत्ते की अदायगी के लिए 46.89 करोड़ की राशि जारी की गई है। उन्होंने बताया कि इस स्कीम के अधीन 6 महीने से 6 साल की उम्र के बच्चों, गर्भवती महिलाओं और दूध पिलाने वाली माताओं को अनुपूरक पोषण, टीकाकरण, सेहत जांच, रैफरल सेवाएं, पोषण और स्वास्थ्य शिक्षा और प्री-स्कूल जैसी सेवाएं मुहैया करवाई जा रही हैं।

सामाजिक सुरक्षा मंत्री ने बताया कि पठानकोट को 1.83 करोड़ रुपए, तरन तारन को 1.94 करोड़ रुपए, श्री मुक्तसर साहिब 1.61 करोड़ रुपए, एस. बी. एस नगर 1.54 करोड़ रुपए, मोगा को 1.62 करोड़ रुपए, मानसा को 1.64 करोड़ रुपए, पटियाला को 3.70 करोड़ रुपए, संगरूर को 36.96 लाख रुपए, कपूरथला को 1.63 करोड़ रुपए, जालंधर को 3.08 करोड़ रुपए, होशियारपुर 4.01 करोड़ रुपए, फ़िरोज़पुर को 2.18 करोड़ रुपए, फाजिल्का को 1.71 करोड़ रुपए, फतेहगढ़ साहिब 1.32 करोड़ रुपए, फरीदकोट 97. 32 लाख, बठिंडा को 1. 73 करोड़ रुपए, बरनाला को 1. 33 करोड़ रुपए, अमृतसर को 3.31 करोड़ रुपए, लुधियाना को 4. 71 करोड़ रुपए, रूपनगर को 1.76 करोड़ रुपए, एस. ए. एस नगर को 1.22 करोड़ रुपए, गुरदासपुर को 3.58 करोड़ रुपए जारी किये गए हैं।

डॉ. बलजीत कौर ने आगे बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार जहाँ राज्य की महिलाओं और बच्चों की भलाई के लिए वचनबद्ध है, वहीं आंगनवाड़ी वर्करों और हैल्परों की माँगों और मसलों का भी पूरा ख़्याल रख रही है।

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments