चंडीगढ़, 02 जनवरी (The News Air): पंजाब के परिवहन मंत्री स. लालजीत सिंह भुल्लर ने आज ठेका आधारित और आउटसोर्स ड्राइवर/कंडक्टर यूनियनों के प्रतिनिधियों से कहा कि सेवाओं को नियमित करने संबंधी मसौदे की प्रारंभिक प्रति 15 दिनों में उनके साथ साझा की जाएगी।
यहां पंजाब भवन में विभिन्न यूनियनों की साझी बैठक की अध्यक्षता करते हुए स. भुल्लर ने कहा कि ठेका कर्मचारियों को नियमित करने और आउटसोर्स कर्मचारियों को ठेके पर रखने संबंधी विभाग तेज़ी से नियम तैयार कर रहा है।
कैबिनेट मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे कर्मचारियों की सेवाओं को नियमित करने के लिए समयबद्ध दृष्टिकोण अपनाएं और इस कार्य को जल्द से जल्द पूरा करें।
बैठक के दौरान परिवहन मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि रोडवेज़ की वर्कशॉपस में आवश्यक स्पेयर पार्ट्स जल्द उपलब्ध कराए जाएं ताकि बसों के न चलने से विभाग को हो रहे वित्तीय नुकसान से बचा जा सके।
उन्होंने यह भी आदेश दिया कि नीलामी प्रक्रिया को सरल बनाते हुए कबाड़ बसों की नीलामी जल्द पूरी की जाए। इसके साथ ही उन्होंने रिकवरी ट्रकों की खरीद प्रक्रिया में तेज़ी लाने के निर्देश भी दिए।
लालजीत सिंह भुल्लर ने कहा कि राज्य के कई रूटों, विशेष रूप से जालंधर और अमृतसर रूट पर, अवैध बस सेवाएं अभी भी चल रही हैं। उन्होंने अधिकारियों को आदेश दिया कि बस अड्डों के 500 मीटर के दायरे में अवैध बस संचालन संबंधी नियमों को सख्ती से लागू करते हुए चेकिंग अभियान चलाया जाए। यदि कोई अवैध रूप से सवारियां उतार या चढ़ा रहा है तो ऐसे बस ऑपरेटर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और बसों को ज़ब्त किया जाए।
उन्होंने स्टेट ट्रांसपोर्ट कमिश्नर श्री जसप्रीत सिंह को निर्देश दिया कि सुरक्षा के मद्देनज़र सरकारी बसों में लागू वाहन ट्रैकिंग सिस्टम को निजी बसों में भी लागू किया जाए।
परिवहन विभाग के कर्मचारियों की पदोन्नति संबंधी शिकायतों पर भी उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि विभाग में हर स्तर पर होने वाली पदोन्नति प्रक्रिया में तेज़ी लाई जाए ताकि कर्मचारियों को उनका अधिकार मिल सके। परिवहन मंत्री ने यह भी कहा कि अनुकंपा के आधार पर दी जाने वाली सरकारी नौकरियों में प्राथमिकता दी जाए।
बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव (परिवहन) श्री डी.के. तिवारी, पीआरटीसी के वाइस चेयरमैन श्री बलविंदर सिंह झाड़वां, एसटीसी श्री जसप्रीत सिंह, एमडी पनबस श्री राजीव कुमार गुप्ता, एमडी पीआरटीसी श्री बिक्रमजीत सिंह शेरगिल, डिप्टी डायरेक्टर श्री परनीत सिंह मिन्हास, एडीओ पनबस श्री राजीव दत्ता, जीएम पीआरटीसी श्री मनिंदर सिंह और अन्य अधिकारी मौजूद थे।