पंजाब सरकार ने पंजाब और चंडीगढ़ में स्थित सरकारी कार्यालयों का समय बदला

0
Bhagwant Mann
Bhagwant Mann

चंडीगढ़, 29 अप्रैल: पंजाब सरकार द्वारा पंजाब और चंडीगढ़ में स्थित अपने सभी कार्यालयों के समय में बदलाव किया गया है। इस सम्बन्धी अधिसूचना जारी की गई है।

पंजाब सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि 2 मई, 2023 से सभी सरकारी कार्यालय सुबह 07:30 बजे खुलेंगे और दोपहर 02:00 बजे बंद होंगे। यह समय सारणी 15 जुलाई, 2023 तक लागू रहेगी। उन्होंने बताया कि यह बदला नया समय क्षेत्रीय कार्यालयों, सिविल सचिवालय और अन्य मुख्य कार्यालयों समेत सभी कार्यालयों में एकरूपता से लागू होगा।

पंजाब सरकार ने लोगों को भी अपील की है कि वह सरकारी कार्यालयों के बदले हुए नए समय का ध्यान रखें और उस अनुसार ही अपने कामकाज के लिए सरकारी कार्यालयों में पहुँचें।

गौरतलब है कि गर्मियों में बिजली की माँग बहुत ज़्यादा होती है। इसको ध्यान में रखते हुए कार्यालय खुलने के समय में बदलाव किया गया है, जिससे बिजली के उपभोग में काफ़ी कमी आने की उम्मीद है।

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments