चंडीगढ़, 5 अक्टूबर (The News Air) पंजाब के एडवोकेट जनरल विनोद घई ने इस्तीफा दे दिया है. जिसे पंजाब कैबिनेट की 45 मिनट की हंगामेदार बैठक में मंजूरी दे दी गई. इसके उपरांत एडवोकेट गुरमिंदर सिंह गैरी को नया एजी नियुक्त कर दिया गया है।
बता दें कि हाल ही में पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार को पंचायतें भंग करने का फैसला वापस लेना पड़ा था. मामला हाई कोर्ट में गया तो सरकार को बैकफुट पर आना पड़ा. इसके अलावा सरकार कई मामलों में एजी विनोद घई से संतुष्ट नहीं थी।