Punjab Government Jobs : पंजाब (Punjab) सरकार ने मिशन रोजगार (Mission Rozgar) के तहत एक और बड़ा कदम उठाया है। मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने आज चंडीगढ़ (Chandigarh) के टैगोर थिएटर (Tagore Theatre) में 11 विभागों में नियुक्त हुए 450 नए मुलाजिमों को नियुक्ति पत्र सौंपे। इस कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री डॉ. रवजोत सिंह (Dr. Rajvjat Singh), गुरमीत सिंह खुडियां (Gurmeet Singh Khudian) और बरिंदर कुमार गोयल (Barinder Kumar Goyal) भी मौजूद रहे।
सीएम मान ने कहा कि पंजाब की धरती बहुत उपजाऊ है लेकिन इसके लोग दुखी होकर विदेश जाने को मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि यहां के युवाओं को सरकारी नौकरी मिलनी चाहिए ताकि उन्हें मजबूरी में विदेश न जाना पड़े। उन्होंने बताया कि अब तक राज्य में 54,500 से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरियां दी जा चुकी हैं।
नौकरी के लिए उम्र की सीमा, नेताओं के लिए नहीं?
सीएम ने कटाक्ष करते हुए कहा कि आम नागरिक को 37 साल के बाद सरकारी नौकरी के योग्य नहीं माना जाता, जबकि नेताओं की रिटायरमेंट की कोई उम्र नहीं होती। उन्होंने कहा कि 60 साल की उम्र में नेताओं को टिकट मिलती है, लेकिन युवाओं को जोश और जुनून के समय नौकरी मिलनी चाहिए। उन्होंने दोहराया कि नौकरियों की प्रक्रिया में पूरी पारदर्शिता रखी जाती है और हर भर्ती को कानूनी रूप से मजबूत बनाया जाता है ताकि कोई उसे चुनौती न दे सके।
भ्रष्टाचार के बदलते रूप
सीएम मान ने कहा कि भ्रष्टाचार अब नए रूपों में सामने आ रहा है। बचपन में डोनेशन के नाम पर स्कूलों में पैसा लिया जाता है, गाड़ियों के लिए प्रीमियम देना पड़ता है और हर काम के लिए ऊपर से पैसे देने की आदत बन चुकी है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार ने बहुत से घर बनाए हैं लेकिन उससे ज्यादा बर्बादी की है।
उन्होंने युवा वर्ग को ईमानदारी से जीने की सलाह दी और कहा कि जिस पद पर भी काम करें, लोगों को यह महसूस होना चाहिए कि उस जगह एक ईमानदार इंसान बैठा है। उन्होंने कहा कि चोरी के बेटे जवान नहीं होते और भ्रष्टाचार से देश तरक्की नहीं कर सकता।
‘रनवे’ की मिसाल और प्रेरणा
सीएम ने अपने भाषण में युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि सरकार उन्हें उड़ान भरने के लिए रनवे मुहैया करा रही है। अब जिम्मेदारी युवाओं की है कि वे मेहनत से उड़ान भरें और प्रदेश व देश को गर्वित करें। उन्होंने शहीदों के बलिदान की चर्चा करते हुए कहा कि पंजाब ने आजादी की लड़ाई से लेकर देश की रक्षा तक हर मोर्चे पर अपना योगदान दिया है।
सरकारी फाइलें खून से लिखी हुई लगती थीं
सीएम मान ने पुरानी सरकारों पर तंज कसते हुए कहा कि जब उन्होंने सरकार संभाली तो कई पुरानी फाइलों को देखकर ऐसा लगा जैसे वे लोगों के खून से लिखी गई हों। उन्होंने पुरानी सरकारों पर भ्रष्टाचार और लूट का आरोप लगाया और वादा किया कि अब सिस्टम को बदला जाएगा।