Punjab Bureaucracy Reshuffle : पंजाब सरकार ने गुरुवार को एक अहम प्रशासनिक फेरबदल करते हुए तीन प्रमुख विभागों में नए सचिवों (Secretaries) की तैनाती की है। इस फेरबदल में कृषि, बिजली और स्वास्थ्य जैसे महत्वपूर्ण विभाग शामिल हैं। वहीं, वरिष्ठ IAS अधिकारी अजोय कुमार सिन्हा को तत्काल प्रभाव से कार्मिक (Personnel) विभाग में रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है।
सरकार द्वारा जारी और सुप्रीन्टेंडेंट कैलाश गौतम द्वारा हस्ताक्षरित आदेशों के अनुसार, IAS अर्शदीप सिंह थिंद को कृषि एवं किसान कल्याण विभाग का नया प्रबंधकीय सचिव (Administrative Secretary) नियुक्त किया गया है। उन्हें बागवानी और मिट्टी एवं जल संरक्षण विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।
इसी तरह, IAS बसंत गर्ग को एक अहम जिम्मेदारी देते हुए बिजली विभाग का प्रबंधकीय सचिव बनाया गया है।
स्वास्थ्य महकमे में भी बदलाव किया गया है। IAS संयम अग्रवाल को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग का नया सचिव नियुक्त किया गया है।
पंजाब में यह प्रशासनिक फेरबदल सरकार की प्रशासनिक मशीनरी को चुस्त-दुरुस्त करने की कवायद के तौर पर देखा जा रहा है। कृषि (पराली संकट और किसान मुद्दों), बिजली (मुफ्त बिजली योजना) और स्वास्थ्य (आम आदमी क्लीनिक) विभाग, ये तीनों ही मान सरकार के प्रमुख फोकस क्षेत्र हैं। इन नई नियुक्तियों का उद्देश्य इन प्रमुख विभागों में काम की गति को तेज करना और सरकार की योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करना माना जा रहा है।


खबर की मुख्य बातें (Key Points)
- IAS अर्शदीप सिंह थिंद को कृषि एवं किसान कल्याण विभाग का नया प्रबंधकीय सचिव नियुक्त किया गया है।
- IAS बसंत गर्ग को बिजली विभाग की कमान सौंपी गई है।
- IAS संयम अग्रवाल को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग का नया सचिव बनाया गया है।
- वरिष्ठ IAS अजोय कुमार सिन्हा को कार्मिक (Personnel) विभाग में रिपोर्ट करने का आदेश दिया गया है।






