Punjab School Education Board Fee Hike : पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (Punjab School Education Board – PSEB) ने विद्यार्थियों के लिए एक नया फरमान जारी करते हुए विभिन्न सेवाओं की फीस में बढ़ोतरी कर दी है। इस बढ़ी हुई फीस का असर शैक्षणिक सत्र 2025-26 से लागू होगा, जिससे विद्यार्थियों और अभिभावकों पर अतिरिक्त वित्तीय बोझ पड़ेगा। बोर्ड ने प्रमाण पत्र की दूसरी प्रति, सत्यापन प्रमाण पत्र, ट्रांसक्रिप्ट (Transcript), माइग्रेशन सर्टिफिकेट (Migration Certificate) तथा प्रमाण पत्र में करेक्शन (Certificate Correction) जैसी सेवाओं की नई फीस तय कर दी है और सभी शाखाओं को इसके आदेश भेज दिए हैं।
ट्रांसक्रिप्ट और करेक्शन के लिए नई फीस
PSEB द्वारा जारी आदेश के अनुसार, अब ट्रांसक्रिप्ट (Transcript) के लिए विद्यार्थियों को 900 रुपए चुकाने होंगे। माइग्रेशन प्रमाण पत्र (Migration Certificate) की फीस 600 रुपए तय की गई है। वहीं वर्ल्ड एजुकेशन सर्विस (WES) के लिए तैयार की जाने वाली ट्रांसक्रिप्ट (Transcript WES) के लिए फीस 6000 रुपए निर्धारित की गई है। यदि किसी प्रमाण पत्र में विवरण सुधार (Correction) करवाना हो तो प्रति गलती 1300 रुपए का भुगतान करना पड़ेगा।
परीक्षा शुल्क में भी बड़ा इजाफा
10वीं (Class 10th) के नियमित परीक्षार्थियों को अब परीक्षा शुल्क के तौर पर 1500 रुपए चुकाने होंगे, जिसमें प्रायोगिक परीक्षा (Practical Exam) भी शामिल है। कंपार्टमेंट या अतिरिक्त विषय (Additional Subject) की परीक्षा के लिए शुल्क 1200 रुपए तय किया गया है। यदि कोई विद्यार्थी ग्रेड सुधार (Grade Improvement) के लिए परीक्षा देता है, तो उसे 2000 रुपए अदा करने होंगे। इसके अतिरिक्त, यदि सभी विषयों के साथ अतिरिक्त विषय लिया जाता है, तो प्रति विषय 400 रुपए और प्रमाण पत्र के लिए 220 रुपए का शुल्क निर्धारित किया गया है।
12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए नया फीस स्ट्रक्चर
12वीं (Class 12th) के ह्यूमैनिटीज (Humanities), कॉमर्स (Commerce), साइंस (Science), वोकेशनल (Vocational), एग्रीकल्चर (Agriculture) और टेक्निकल ग्रुप (Technical Group) के नियमित परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा शुल्क 1900 रुपए तय किया गया है, जिसमें प्रैक्टिकल परीक्षा भी शामिल है। कंपार्टमेंट या अतिरिक्त विषय की फीस 1600 रुपए होगी। ग्रेड सुधार के लिए विद्यार्थियों को 2300 रुपए का शुल्क चुकाना पड़ेगा, जबकि सभी विषयों के साथ अतिरिक्त विषय लेने पर प्रति विषय 400 रुपए और प्रमाण पत्र शुल्क 270 रुपए निर्धारित किया गया है।
PSEB के इस फैसले से छात्रों में चिंता का माहौल है, क्योंकि शिक्षा पहले से ही महंगी हो रही है और अब अतिरिक्त फीस का दबाव विद्यार्थियों पर और बढ़ेगा। बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि सभी फीस शैक्षणिक सत्र 2025-26 से लागू होंगी और उसी अनुसार वसूली की जाएगी।