Punjab Board 10th Result 2024 Live Updates: पंजाब बोर्ड स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से आज मैट्रिक बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया जाएगा. 10वीं परीक्षा का आयोजन इस वर्ष 13 फरवरी से 6 मार्च तक किया गया था. आधिकारिक वेबसाइट वेबसाइट पर लिंक एक्टिव होने के बाद स्टूडेंट्स अपने रोल नंबर के जरिए चेक कर सकते हैं.
ऐसे चेक करें रिजल्ट
पंजाब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट का लिंक एक्टिव होने के बाद स्टूडेंट्स अपने रोल नंबर के जरिए नतीजे चेक कर सकते हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए छात्र यहां बताए गए स्टेप्स को फाॅलो कर सकते हैं.
- आधिकारिक वेबसाइट pseb.org.in पर जाएं.
- होम पेज पर 10वीं रिजल्ट 2024 के लिंक पर क्लिक करें.
- रोल नंबर आदि दर्ज कर सबमिट करें.
- स्कोरकार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
पिछले साल कितने हुए थे पास?
पिछली बार पंजाब बोर्ड 10वीं परीक्षा में कुल 97.54 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे. लड़कियों ने लड़कों की अपेक्षा बेहतर प्रदर्शन किया था. 10वींं में कुल 98.46 लड़कियां पास हुई थीं. वहीं लड़कों का पास प्रतिशत लड़कियों से कम 96.73 प्रतिशत रहा.
बिना इसके नहीं चेक कर सकते रिजल्ट
पंजाब बोर्ड 10वीं परीक्षा में शामिल स्टूडेंट्स बिना रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि के रिजल्ट नहीं चेक कर सकते हैं. ऐसे में छात्र अपने एडमिट कार्ड को अभी से संभाल कर रख लें. परीक्षा प्रवेश पत्र में रोल नंबर आदि सभी महत्वपूर्ण चीजें दर्ज होती हैं.
कितने केंद्रों पर हुई थी परीक्षाएं?
पंजाब बोर्ड 10वीं परीक्षाओं का आयोजन राज्य भर में निर्धारित 3808 केंद्रों पर किया गया था. हाईस्कूल की परीक्षा में कुल 2,97,048 लड़के-लड़कियां शामिल हुए थे. परीक्षा पीएसईबी की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के तहत आयोजित की गई थी.
कैसे घोषित होगा रिजल्ट?
पंजाब बोर्ड 10वीं का रिजल्ट आज घोषित किया जाएगा. नतीजे दोपहर करीब 2.30 बजे घोषित किए जाएंगे. पीएसईबी कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए नतीजे घोषित किए जाएंगे.
SMS से भी चेक कर सकते हैं रिजल्ट
पंजाब बोर्ड 10वीं परीक्षा में शामिल स्टूडेंट्स SMS के जरिए भी अपने रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इसके लिए छात्रों को PB10 <रोल नंबर> टाइप करना होगा और 56767650 पर भेजना होगा. हालांकि इस पर रिजल्ट एसएमएस पर उपलब्ध होगा या नहीं इसकी कोई स्पष्ट जानकारी बोर्ड की ओर से नहीं साझा की गई है.