Punjab India-Pakistan Border Alert : जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के पहलगाम (Pahalgam) में हुए आतंकी हमले के बाद पंजाब (Punjab) में भारत-पाकिस्तान बॉर्डर (India-Pakistan Border) पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। पंजाब के अमृतसर (Amritsar), गुरदासपुर (Gurdaspur), पठानकोट (Pathankot), तरनतारन (Tarn Taran), फिरोजपुर (Firozpur) और फाजिल्का (Fazilka) जिलों में सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने चौकसी बढ़ा दी है। सभी बॉर्डर क्षेत्रों में बीएसएफ की क्विक रिएक्शन टीमों (QRT) को सक्रिय कर दिया गया है ताकि किसी भी संभावित खतरे का समय रहते मुकाबला किया जा सके।
अमृतसर के अटारी बॉर्डर (Attari Border) पर पाकिस्तानी नागरिकों के लौटने का सिलसिला जारी है। अटारी बॉर्डर से पहले बनाए गए नाके पर भारी जाम लगा हुआ है। BSF की टीमें कड़ी जांच-पड़ताल के बाद ही लोगों को आगे बढ़ने की अनुमति दे रही हैं। सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों को 27 अप्रैल तक देश छोड़ने का समय दिया है, जबकि मेडिकल वीजा (Medical Visa) धारकों को 29 अप्रैल तक भारत छोड़ने का निर्देश दिया गया है।
उधर, पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में अमृतसर में व्यापारियों ने व्यापक बंद का आह्वान किया। 16 मार्केट एसोसिएशनों के संयुक्त निर्णय के बाद शहर के प्रमुख बाजार जैसे शास्त्री मार्केट (Shastri Market), गग्गू मंडी (Gaggu Mandi), सर्राफा बाजार (Sarafa Bazaar), कटड़ा जैमल सिंह (Katra Jaimal Singh), कटड़ा आहलूवालिया (Katra Ahluwalia), प्रताप बाजार (Partap Bazaar), गोयंका मार्केट (Goyanka Market), पुरानी मंडी (Purani Mandi) और फोकल पॉइंट (Focal Point) पूरी तरह से बंद कर दिए गए हैं। व्यापारियों ने एकजुट होकर पाकिस्तान के खिलाफ नाराजगी जताई और विरोध प्रदर्शन शुरू किया।
अटारी बॉर्डर से पाकिस्तान जाने वालों की लंबी कतारें देखी जा रही हैं। लोग टैक्सी, ऑटो और अन्य वाहनों के जरिये अटारी बॉर्डर तक पहुंच रहे हैं, जहां बीएसएफ द्वारा सख्त जांच के बाद उन्हें आगे बढ़ने दिया जा रहा है। सुरक्षा के मद्देनजर बॉर्डर क्षेत्र में अतिरिक्त निगरानी बढ़ा दी गई है।
कटड़ा जैमल सिंह बाजार (Katra Jaimal Singh Bazaar) के व्यापारियों ने पाकिस्तान के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर करते हुए पुतला लेकर प्रदर्शन किया। वे हॉल गेट (Hall Gate) पर पहुंचकर पाकिस्तान का पुतला जलाकर अपना विरोध दर्ज करवा रहे हैं। अमृतसर में जगह-जगह पाकिस्तान विरोधी नारेबाजी भी हो रही है, जिससे माहौल पूरी तरह से तनावपूर्ण बना हुआ है।
सरकार और सुरक्षा एजेंसियां लगातार हालात पर नजर बनाए हुए हैं ताकि किसी भी अप्रिय घटना से निपटा जा सके। बॉर्डर इलाकों में सुरक्षा के इंतजाम और भी मजबूत किए जा रहे हैं।