चंडीगढ़ (The News Air) पंजाब के एडवोकेट जनरल (AG) विनोद घई ने इस्तीफा दे दिया है। विनोद घई अपनी जूनियर के साथ अवैध संबंधों के कारण घिरे हुए हैं। दिल्ली निवासी घई की जूनियर सहयोगी की बहन ने वीडियो जारी कर अपनी बहन और घई के बीच अवैध संबंधों का आरोप लगाया है।
इस घटना से महिला सहयोगी के पिता काफी दुखी हैं। बताया गया है कि उनके स्थान पर AG की जिम्मेदारी अक्षय भान काे सौंपी जा सकती है।






