Cheteshwar Pujara In England One-Day Cup 2023: भारतीय टेस्ट टीम के स्टार बल्लेबाज़ चेतेश्वर पुजारा इन दिनों इंग्लैंड में वनडे कप खेल रहे हैं. ससेक्स की ओर से खेलने वाले पुजारा टूर्नामेंट में बेहद ही शानदार फॉर्म में दिख रहे हैं. भारतीय बल्लेबाज़ 4 मैचों में 2 शतक जड़ चुके हैं. इंग्लैंड में पुजारा अपनी शानदार फॉर्म से एक बार फिर भारतीय टीम का दरवाज़ खटखटा रहे हैं. उन्हें वेस्टइंडीज़ दौरे पर टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया था.
वहीं वनडे कप में ससेक्स के लिए खेलने वाले पुजारा ने सोमरसेट के खिलाफ खेले गए मैच में नाबाद 117 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम किरदार अदा किया. मैच में सोमरसेट ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट पर 318 रन बोर्ड पर लगाए. टीम के लिए एंड्रयू उम्मीद ने 119 रनों की अहम पारी खेली. जवाब में ससेक्स ने 48.1 ओवर में 6 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया. टीम के लिए पुजारा ने नंबर चार पर बल्लेबाज़ी करते हुए 11 चौकों की मदद से 117* रन बनाए.
टूर्नामेंट जमकर बना रहे हैं रन
इससे पहले डर्बीशायर के खिलाफ खेले गए मैच में पुजारा ने 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 56 रनों की पारी खेली थी. वहीं नॉर्थेंट्स के खिलाफ मैच में पुजारा ने 119 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से 106* रनों की पारी खेली थी. पुजारा टूर्नामेंट में दूसरे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं. वे 4 मैचों की 4 पारियों में 151 की औसत से 302 रन बना चुके हैं.
खराब फॉर्म की वजह से भारतीय टीम से हुए थे बाहर
बता दें कि पुजारा ने भारतीय टीम के लिए अपना आखिरी मैच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के ज़रिए खेला था, जिसमें वो पूरी तरह नाकाम रहे थे. पुजारा ने डबल्यूटीसी फाइनल में पहली पारी में 14 और दूसरी पारी मे 27 रन बनाए थे. इसके बाद टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज़ दौरे पर दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेली थी, जिसमें पुजारा को टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया था.