PSEB 8th Class Result – पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (Punjab School Education Board – PSEB) ने कक्षा आठवीं (8th Class) का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। इस वर्ष कुल 2 लाख 90 हजार 471 परीक्षार्थी राज्यभर के 10,471 विद्यालयों (Schools) से परीक्षा में शामिल हुए, जिनमें से 2 लाख 82 हजार 627 विद्यार्थी सफल घोषित किए गए हैं। इस प्रकार कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 97.30% रहा है।
इस बार का रिजल्ट इसलिए भी खास रहा क्योंकि होशियारपुर (Hoshiarpur) के पुनीत वर्मा (Puneet Verma) ने 100 प्रतिशत अंक हासिल कर टॉप किया है। पुनीत, श्री गुरु हरकृष्ण पब्लिक स्कूल, चीफ खालसा दीवान, मॉडल टाउन के छात्र हैं। उनके साथ ही फरीदकोट (Faridkot) की नवजोत कौर (Navjot Kaur) ने संत मोहन दास मेमोरियल सेकेंडरी स्कूल, कोट सुखिया से पढ़ाई कर 100 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा स्थान पाया। वहीं, अमृतसर (Amritsar) की नवजोत कौर ने गुरु नानक पब्लिक सेकेंडरी स्कूल, चन्नन के (अड्डा नाथ दी खुई) से 99.83 प्रतिशत अंक लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया।
बोर्ड के नियमों के अनुसार, जब दो परीक्षार्थियों के अंक समान होते हैं, तब कम उम्र वाले विद्यार्थी को मेरिट में उच्च स्थान दिया जाता है।
कंपार्टमेंट परीक्षा का आयोजन जून में
जो छात्र इस परीक्षा में उत्तीर्ण नहीं हो सके हैं, उनके लिए कंपार्टमेंट परीक्षा का आयोजन जून 2025 में किया जाएगा। इसके लिए संबंधित विद्यार्थी को अलग से आवेदन भरना होगा।
बोर्ड वेबसाइट से ऐसे करें रिजल्ट चेक
विद्यार्थी अपना रिजल्ट PSEB की आधिकारिक वेबसाइट www.pseb.ac.in या www.indiaresults.com पर जाकर देख सकते हैं। इसके लिए उन्हें वेबसाइट पर जाकर रोल नंबर या नाम दर्ज करना होगा, जिसके बाद उनका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा।
परीक्षा हुई पारदर्शिता और सख्ती से
पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. अमरपाल सिंह (Dr. Amarpal Singh) ने कहा कि इस बार की परीक्षा सख्ती और पारदर्शिता के साथ आयोजित की गई है। बोर्ड भविष्य में परीक्षा की गुणवत्ता को और बेहतर बनाने के लिए प्रश्न पत्रों की गुणवत्ता और पाठ्यक्रम में आवश्यक बदलाव जैसे कदम उठाएगा।