गर्व है कि मेरा नाम भी ‘MAHI…’, धोनी के छक्कों का कायल हुआ 25 हजार करोड़ का मालिक

0
गर्व है कि मेरा नाम भी

महेंद्र सिंह धोनी के छक्कों की पूरी दुनिया दीवानी है. ऐसे में फैंस चाहते हैं कि वो हर मैच में बल्लेबाजी करने उतरें और छक्के मारें. लेकिन अब उनके लिए ये दीवानगी सिर्फ फैंस तक सीमित नहीं रह गई है. फिल्मी सितारों से लेकर बिजनेस टायकून तक उनकी बल्लेबाजी के कायल हो गए हैं. सलमान खान पहले ही खुद को माही का फैन बता चुके हैं. अब देश के एक बड़े बिजनेसमैन ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ अंतिम ओवरों में लगाए गए धोनी के छक्कों की तारीफ की है. उन्होंने कहा है कि उन्हें गर्व है कि उनके नाम भी ‘MAHI’ है.

माही की तारीफ में क्या बोले आनंद महिंद्रा?

महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वो अक्सर मोटिवेशनल कहानियां शेयर कर लोगों की तारीफ करते रहते हैं. इस बार उन्होंने धोनी की तारीफ की है. उन्होंने प्रेशर में भी परफॉर्म करने की धोनी को काबिलियत को सराहा है. दरअसल, महिंद्रा मुंबई इंडियंस के खिलाफ धोनी की पारी से दंग रह गए. उन्होंने आते ही जिस तरह से लगातार तीन छक्के जड़े, उसने फैंस के साथ उन्हें भी हैरान कर दिया.

आनंद महिंद्रा ने कहा कि आज के समय में कोई ऐसा खिलाड़ी नहीं है, जो धोनी की तरह किसी भी प्रेशर में लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरे. ऐसा लगता है समय के साथ वो और खतरनाक हो गए हैं. धोनी की तारीफ में महिंद्रा यही तक नहीं रुके. उन्होंने आगे कहा कि मुझे गर्व है कि मेरा नाम Mahi-ndra है. बता दें कि धोनी इस सीजन 236 की स्ट्राइक रेट से बैटिंग कर रहे हैं.

धोनी ने बनाए कई रिकॉर्ड

मुंबई के खिलाफ धोनी 20वें ओवर की तीसरी गेंद पर बैटिंग करने आए थे. उन्होंने आते ही हार्दिक पंड्या की गेंद पर लगातार 3 छक्के मार दिए. इसके साथ ही धोनी IPL के इतिहास में पहले भारतीय बन गए हैं, जिसने पारी पहली 3 गेंदों पर छक्का लगाया है. धोनी ने इसके अलावा CSK के लिए 250 मैच खेलने और 5000 रन बनाने का भी रिकॉर्ड बनाया. 20वें ओवर सबसे अधिक छक्का लगाने का रिकॉर्ड भी धोनी के नाम पर ही है. 20वें ओवर में वो अबतक 64 छक्के लगा चुके हैं.

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments