बठिंडा (The News Air) पंजाब के बठिंडा जिले में मंगलवार को रोडवेज एवं पनबस-PRTC कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स यूनियन ने बस स्टैंड पर चक्का जाम किया। सुबह 10 बजे से लेकर 12 बजे तक यूनियन की ओर से किए गए चक्का जाम के दौरान लोगों को भीषण गर्मी के बीच काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। 3 घंटे तक कोई भी सरकारी बस बठिंडा से रवाना नहीं हुई।
ऐसे में हर रोज बठिंडा से अलग-अलग शहरों के लिए सफर करने वाले यात्रियों को निजी बसों का सहारा लेना पड़ा। यूनियन के नेताओं ने चेतावनी दी है कि आने वाले दिनों में उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो वह संघर्ष और भी तेज करेंगे। पंजाब रोडवेज पनबस एवं PRTC कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स यूनियन राज्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष कुलवंत सिंह मनेस ने एक प्रेस बयान जारी किया।
मांगें मानने के बाद भी लागू नहीं करने के आरोप
बयान में कुलवंत सिंह ने कि पंजाब सरकार अपने ही विभागों पर कोई ध्यान नहीं देती है। जैसे PRTC में विभाग टेंडर जारी करके किलोमीटर स्कीम की बसों का निजीकरण किया जा रहा है, जिसका यूनियन द्वारा लगातार विरोध किया जा रहा है। डिपो अध्यक्ष संदीप ग्रेवाल ने कहा कि सरकार कर्मचारियों की मांगें मानने के बाद भी लागू नहीं कर रही है, जिससे साबित होता है कि सरकार का अपने विभागों पर नियंत्रण नहीं है।
सरकार के इसी व्यवहार के कारण कर्मचारियों में भारी रोष है। इसलिए अब 28 को मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया जाएगा। इस दौरान होने वाली क्षति के लिए प्रबंधन और सरकार जिम्मेदार होगी। इस मौके पर हरकेश विक्की, गुरप्रीत सिंह पन्नू, कुलदीप सिंह बादल, जतिंदर सिंह दीदारगढ़, रणजीत सिंह, रणधीर सिंह राणा, रोही राम, हरप्रीत सिंह सोढ़ी, रमनदीप सिंह भुल्लर और अन्य नेता मौजूद थे।