जालंधर (The News Air) जालंधर शहर में शराब ठेकों का काफी दिनों से विरोध हो रहा है। लोगों का कहना है मोहल्लों में शराब ठेके खोल दिए जाने से महिलाओं का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है। शहर के न्यू दशमेश नगर में लोगों ने शराब का ठेका बंद करवाने के लिए जबरदस्त हंगामा। लोगों ने ठेके का शटर तोड़ने का भी प्रयास किया और उसके बाद ठेके के बाहर बैठ कर धरना लगाया।
लोगों ने पंजाब सरकार के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की। लोगों का कहना है कि कुछ ही दूरी पर दो गुरुघर और मंदिर हैं। अक्सर ठेके के बाहर बनी थड़ी पर लोग सरेआम बैठ कर खुले में शराब पीते हैं और फिर अश्लील गालियां निकालते हुए झगड़े भी करते हैं। यहां तक कि महिलाओं और स्थानीय निवासियों के साथ बदतमीजी करते हैं। जिससे लोग परेशान हैं।
सुबह उठकर पहले खाली बोतलें उठानी पड़ती हैं
न्यू दशमेश नगर में शराब ठेके के बिल्कुल सामने अंकित राय की दुकान है। अंकित का कहना है कि सुबह उठकर जब वह दुकान पर आते हैं तो सबसे पहले उन्हें दुकान के बाहर पड़ी खाली शराब की बोतलें उठानी पड़ती हैं। कई बार उनका शराबियों से पंगा भी हो चुका है। उन्होंने कहा कई बार ठेके वालों को बोल चुके हैं लेकिन वह नहीं मानते। खुलेआम लोगों को शराब पिलाते हैं।