अबोहर (The News Air)पंजाब के अबोहर में हनुमानगढ़ रोड पर दुकानों के बाहर फुटपाथ पर बनाई गई सीढ़ियों के तोड़ने को लेकर जमकर हंगामा हुआ। मौके पर कांग्रेसी पार्षद राजू खटनवालिया दुकानदारों के समर्थन में आ गए। उनकी नगर निगम की टीम के साथ बहसबाजी हुई। उन्होंने विधायक का फोन भी करवाया, बावजूद इसके टीम ने कार्रवाई जारी रखी।
दुकानदारों ने नगर निगम की सुपरिंटेंडेंट राजपाल कौर को समझाने का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने किसी की एक न सुनी। उन्होंने कहा कि DC सोनू दुग्गल के सख्त आदेश हैं कि शहर में कहीं भी फुटपाथ पर कब्जा नहीं होने दिया जाएगा।
अबोहर में नगर निगम टीम की कार्रवाई का दुकानों ने विरोध किया। जिसके बाद पुलिस काे बुलाकर कार्रवाई जारी रखी गई।
फुटपाथ से सामान उठाने की चेतावनी
नगर निगम की टीम ने इससे पहले हनुमानगढ़ रोड पर फुटपाथ पर लगी सब्जियों की अस्थाई दुकानों को भी हटाने को कहा व दुकानदार के आग्रह पर शाम तक समय दिया ताकि उनकी सब्जियां व फल खराब न हो। साथ ही चेतावनी दी कि यदि कल से फुटपाथ पर सामान रखा गया तो कार्रवाई की जाएगी।
दुकानदार पर दुर्व्यवहार करने का आरोप
नगर निगम की टीम ने इससे पहले सिटी वाक के बाहर अवैध रूप से रखा सामान कब्जे में लिया तो मालिक आरडी गर्ग व उनका एक कर्मी तैश में आ गए। राजपाल कौर ने आरोप लगाया कि उनके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया और दुर्व्यवहार किया। यह कार्रवाई DC के आदेश पर की गई है। उन्होंने कहा कि वह इसकी रिपोर्ट बनाकर DC को देंगे।
जाखड़ बोले- बिना भेदभाव के हो कार्रवाई
विधायक संदीप जाखड़ ने कहा कि उनके पास नगर निगम से मैडम राजपाल कौर का फोन आया था। जायजा लेने के बाद पता चला कि लोगों ने फुटपाथ पर सीढ़ियां बनाकर कब्जा किया हुआ है। जिस पर उन्हें कहा गया कि यदि कब्जा किया गया है तो वह जरूर कार्रवाई करें। किसी के साथ भेदभाव नहीं होने दिया जाएगा। फुटपाथ लोगों के पैदल चलने के लिए बनाए गए है।