मलोट (The News Air) पंजाब के मुक्तसर जिले के पेस्टीसाइड, फर्टिलाइजर व सीड दुकानदारों को संदेह के आधार पर अवैध तरीके से परेशान किया जा रहा है। इसके विरोध में शुक्रवार को रोष स्वरूप मुक्तसर और मलोट में पेस्टीसाइड, फर्टिलाइजर व सीड़ की दुकानें बंद रहीं।
इस दौरान एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष राज वाट्स, वाइस प्रधान खेतीबाड़ी विशेषज्ञ डॉ. कुलवीर सिंह सरां, एसोसिएशन के ऑल इंडिया प्रधान सुरेन्द्र बरीवाला ने बताया कि पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने डेरा बाबा नानक के दौरे के दौरान कहा कि पेस्टीसाइड व सीड विक्रेताओं द्वारा अवैध तरीके से कीड़ेमार दवाइयां डीलरों द्वारा बेची जाती हैं।
जबकि यह हकीकत नहीं है। वह यूनिवर्सिटी द्वारा मंजूरी मिलने व खेतीबाड़ी विभाग द्वारा बेचने की मान्यता मिलने के बाद ही दवाइयां बेचते हैं। सुप्रीम कोर्ट के एक्ट के अनुसार ही पक्का बिल कंपनी के अथॉरिटी लेटर पर बनाकर देते हैं। इसलिए सरकार से मांग की है कि भविष्य में किसी भी पेस्टीसाइड डीलर के मान सम्मान को नुकसान न पहुंचाया जाए।






