Asia Cup 2025 Pakistan Participation Controversy — एशिया कप (Asia Cup) 2025 को लेकर सस्पेंस और चर्चाएं तेज हो गई हैं। हाल ही में सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क (Sony Sports Network) द्वारा चलाए गए एक प्रोमो के बाद अटकलें लगाई जा रही हैं कि शायद पाकिस्तान (Pakistan) इस बार टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं होगा। गौरतलब है कि भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स टेस्ट (Leeds Test) के अंतिम दिन यह प्रोमो प्रसारित किया गया जिसमें भारत (India), बांग्लादेश (Bangladesh) और श्रीलंका (Sri Lanka) के टी-20 कप्तानों की तस्वीरें तो शामिल थीं, लेकिन पाकिस्तान की पूरी तरह से गैरहाज़िरी रही।
यह प्रोमो ऐसे समय पर सामने आया है जब भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच रिश्तों में तल्खी का माहौल बना हुआ है। पहलगाम (Pahalgam) में हुए आतंकी हमले और उसके जवाब में भारत द्वारा शुरू किए गए ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के बाद दोनों देशों के बीच कूटनीतिक तनाव गहराया है। ऐसे में खेल आयोजनों पर भी इसका असर देखने को मिल रहा है, और खास तौर पर एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) पर।
इस टूर्नामेंट का आयोजन दो साल के अंतराल के बाद सितंबर में प्रस्तावित है और यह टी-20 फॉर्मेट में खेला जाना है, ताकि टी-20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) की तैयारियों में मदद मिल सके। लेकिन अब प्रोमो में पाकिस्तान की अनुपस्थिति ने यह सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या पाकिस्तान टूर्नामेंट में भाग लेगा या फिर उसका बहिष्कार होगा?
एशिया कप में कुल आठ टीमें हिस्सा लेने वाली हैं– भारत (India), पाकिस्तान (Pakistan), श्रीलंका (Sri Lanka), बांग्लादेश (Bangladesh), अफगानिस्तान (Afghanistan), ओमान (Oman), यूएई (UAE) और हांगकांग (Hong Kong)। ऐसे में पाकिस्तान का न दिखना केवल एक संयोग है या इसके पीछे कुछ ठोस वजह है, इस पर कोई आधिकारिक बयान अभी तक नहीं आया है।
टीम इंडिया के टी-20 कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav), बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हसन शांतो (Najmul Hasan Shanto) और श्रीलंका के चरित असलंका (Charith Asalanka) की तस्वीरें प्रोमो में प्रमुखता से दिखाई गईं, लेकिन बाबर आज़म (Babar Azam) या किसी भी पाकिस्तानी खिलाड़ी की तस्वीर न होना कई सवालों को जन्म दे रहा है।
अब देखना होगा कि एशिया कप से संबंधित आयोजक और अधिकारिक संस्थाएं इस पर क्या स्थिति स्पष्ट करती हैं और क्या भारत-पाकिस्तान क्रिकेट के प्रशंसकों को इस बार भी बहुप्रतीक्षित मुकाबला देखने को मिलेगा या नहीं।